ओप्पो ने चीन में Oppo K9x Smart TV पेश किया है जो कि एक नए स्क्रीन साइज 50 इंच से लैस है। कंपनी ने पहले इसी टेलीविजन को 65 इंच साइज में लॉन्च किया था। नया टीवी 4K रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, क्वाड-कोर MediaTek चिपसेट और काफी फीचर्स से लैस हैं। यह 280nits और डेल्टा E≈2 की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। आइए इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
OPPO K9x 50-Inch Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Oppo K9x 50-Inch Smart TV में 50 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि LED-backlit पेनल और फुल 4K रेजोल्यूशन के साथ आती है। आंखों पर स्ट्रेस को कम करने के लिए 10.7 बिलियन कलर और ब्लू-लाइट कम करने वाली टेक्नोलॉजी दी गई है। ओप्पो के मुताबिक, टीवी में फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी के समान बॉलपार्क में डिस्प्ले-लेवल कलर एक्यूरेसी है। इसमें एआई पीक्यू एल्गोरिदम है जिसे कंपनी ने खुद तैयार किया है। K9x स्मार्ट टीवी में सिर्फ 280 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर की बात करें तो इस टीवी में क्वाड कोर MediaTek चिपसेट दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें दो इंटीग्रेटेड स्पीकर्स 20W पावर रेटिंग और Dolby साउंड सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्ट टीवी ColorOS TV पर काम करता है। यह OPPO K9x Smart TV को Xiaobu वॉयस एसिस्टेंट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 HDMI पोर्ट, ईथरनेट और ड्यूल बैंड वाई-फाई दिया गया है।
OPPO K9x 50-Inch Smart TV की कीमत और उपलब्धता
उपलब्धता की बात करें तो नया OPPO K9x 50-Inch Smart TV फिलहाल सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो इस टीवी की कीमत 1399 yuan यानी कि 16,454 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इस टीवी को 1299 yuan यानी कि 15,276 रुपये में खरीदा जा सकता है। फिलहाल यह Oppo TV ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।