OnePlus की ओर से भारत में जल्द ही नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जा सकता है। टीवी में 55 इंच साइज मॉडल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही यह वर्तमान में आ रहे टीवी फीचर्स से लैस हो सकता है जिसमें डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। कंपनी ने टीवी को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इसका खुलासा किया है।
OnePlus ने स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में भले ही कम ही मॉडल्स लॉन्च किए हों लेकिन कंपनी बजट में बेहतर पिक्चर क्वालिटी ऑफर करके कस्टमर्स के बीच जगह बना चुकी है। वनप्लस ने जुलाई में इसका पॉपुलर स्मार्ट टीवी
OnePlus TV 50 Y1S Pro लॉन्च किया था। यह टीवी बजट सेग्मेंट में लॉन्च किया गया था जिसमें 4K रेजॉल्यूशन दिया गया था। अब जाने माने
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने खुलासा किया है कि भारत में जल्द ही वनप्लस का नया टीवी लॉन्च हो सकता है। टीवी के 55 इंच साइज में लॉन्च होने की बात कही गई है।
OnePlus TV 50 Y1S Pro की तर्ज पर ही वनप्लस के अपकमिंग टीवी में 4K रेजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें MEMC, और ALLM सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें Dolby Audio का सपोर्ट भी होने की बहुत संभावना है। भारतीय मार्केट के हिसाब से टीवी अफॉर्डेबल प्राइस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, टिप्स्टर ने टीवी के लिए किसी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। कंपनी की ओर से भी इस टीवी के बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं की गई है।
OnePlus TV 50 Y1S Pro की तरह ही कंपनी टीवी की पिक्चर क्वालिटी पर खास फोकस करना चाहेगी। मार्केट में ऐसे टीवी बहुत ज्यादा नहीं है जो बजट में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हों। ऐसे में कंपनी का फोकस भारतीय कस्टमर्स की चॉइस के हिसाब टीवी डिजाइन करने पर होगा जिसमें अफॉर्डेबल कीमत में अच्छे फीचर्स दिए जा सकें। OnePlus TV 50 Y1S Pro की बात करें तो, इस टीवी में अफॉर्डेबल प्राइस में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। टीवी के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डाल लेते हैं।
OnePlus TV 50 Y1S Pro specifications
इस टीवी में 50 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इमेज क्वालिटी को अधिक बेहतर बनाने के लिए यह गामा इंजन के साथ आता है। टीवी में HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट्स का सपोर्ट दिया गया है। टीवी सेट का डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश है। टीवी में फुल रेंज स्पीकर हैं जो 24W आउटपुट देते हैं। साथ ही इसमें Dolby Audio का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट, डुअल बैंड वाइ-फाई, ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है। ऑपरेशन के लिए यह Android TV 10 को सपोर्ट करता है। टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है। इसमें Google Assistant, Alexa और Chromecast का सपोर्ट भी है।