Milan ने चीन में 8H Smart Electric Bed Pro Max पेश कर दिया है। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक बेड को पुरानी 4 मोटर्स से 5 मोटर सिस्टम में अपग्रेड किया गया है। स्मार्ट इलेक्ट्रिक बेड के साथ नया लम्बर सपोर्ट मोटर अतिरिक्त यूजर्स के लिए बेहतर आराम प्रदान करता है।
8H Smart Electric Bed Pro Max की कीमत
कीमत की बात की जाए तो 8H Smart Electric Bed Pro Max की कीमत 6,099 युआन यानी कि 69,484 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह JD.com पर उपलब्ध है। यह ग्लोबल लेवल पर उपल्बध होगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।
8H Smart Electric Bed Pro Max यूजर्स के लिए एर्गोनोमिक आराम प्रदान करता है। आप इसे सिर, लंबर स्पाइन और घुटनों के कई एंगल पर एडजेस्ट कर सकते हैं। यह कमर के 60 डिग्री और पैरों के 40 डिग्री तक जा सकता है। किसी भी एंगल पर होवर भी कर सकता है। ड्यूल जोन लिफ्टिंग सपोर्ट में स्लो राइज और स्लो फॉल का फंक्शन है। इसमें डायनेमिक स्लीप कैपेबिलिटी भी है।
इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक बेड में 8 अलग-अलग कंफर्ट मोड हैं जिनमें फ्लैट, एंटी-स्नोरिंग, रीडिंग, टीवी और जीरो ग्रेविटी मोड शामिल हैं। मोटर-कंट्रोल होरिजोंटल बार कई कर्वेंचर्स के हिसाब से काम करता है। यह कमर के आसपास की थकान और तनाव को तेजी से दूर करने में मदद करती है। स्मार्ट इलेक्ट्रिक बेड इनोवेटिव ड्यूल मेमोरी पोजीशन का भी सपोर्ट करता है। इसमें यूजर्स अपने DIY प्रीसेट को बार-बार कस्टमाइज किए बिना एडजेस्ट कर सकता है।
8H मिलान स्मार्ट इलेक्ट्रिक बेड प्रो मैक्स उन लोगों के लिए सही है जो नींद के दौरान खर्राटे लेते हैं। बिस्तर के पिछले हिस्से को 15 डिग्री ऊपर उठा सकते हैं। बिना किसी रुकावट के आसानी से उठा सकते हैं। सिर को साइड स्लीपिंग पॉजिशन में कस्टमाइज कर सकते हैं जिसमें एयरवे खुला रहता है और मस्तिष्क पूरी तरह से ऑक्सीजिनेटेड रहता है। इलेक्ट्रिक बेड Xiao Ai वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है। इसे मैट्रेस को कंट्रोल करने के लिए MIJIA ऐप से जोड़ा जा सकता है। आप ऐप के जरिए एक सोमैटोसेंसरी अलार्म घड़ी भी सेट कर सकते हैं। ऑटोमैटिकली बेड की पॉजिशन को कस्टमाइज कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।