Huawei ने चीनी बाजार में बिलकुल नया स्मार्ट स्क्रीन V TV लॉन्च कर दिया है जो कि दो स्क्रीन साइज 65 और 75 इंच में उपलब्ध है। यह टीवी अल्ट्रा HD 4K LCD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कंपनी के साउंड स्मार्ट स्पीकर टेक बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। इसके साथ ही इसमें 8-कोर सीपीयू और 6-कोर जीपीयू दिया गया है। आइए इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Huawei Smart Screen V की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Huawei Smart Screen V के 65 इंच वेरिएंट की कीमत 7,999 yuan यानी कि 90,726 रुपये और 75 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 yuan यानी कि 1,47,439 रुपये है। उपलब्धता को देखते हुए ये दोनों मॉडल्स बिक्री के लिए चीन में Vmall पर
उपलब्ध हैं।
Huawei Smart Screen V के स्पेसिफिकेशंस
Huawei Smart Screen V स्लीक डिजाइन और पतले बैजेल्स के साथ आता है। यह दावा करता है कि इसकी अल्ट्रा HD 4K डिस्प्ले 3840 × 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और 92% तक DCI-P3 कलर गेमुट प्रदान करती है। इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है जो कि पीक 900 निट्स तक जाती है। यह टीवी ज्यादा कलरफुल और वास्तविक आउटपुट के साथ बेहतर कलर गेमुट और कलर एक्यूरेसी प्रदान करती है।
प्रोसेसर के लिए इस स्मार्ट स्क्रीन वी टीवी में पावरफुल कम्प्यूटिंग के लिए 4टी एनपीयू और 6 कोर जीपीयू के साथ 8 कोर सीपीयू दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साउंड सिस्टम की बात करें तो यह टीवी नए हुवावे साउंड एकोस्टिक (ध्वनिक) सिस्टम से लैस है, जिसे फ्रांसीसी फर्म डेवियालेट (Devialet) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसमें बाएं और दाएं ओर 2 चैनल्स और 2 अल्ट्रा थिन सबवूफर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एक 2.1 चैनल सेटअप दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में एक 12 मेगापिक्सल का मैग्नेटिक AI कैमरा भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई 2.1, एचडीएमआई 2.0 और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह HarmonyOS पर चलता है। यह वॉयस कमांड और रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।