Hisense ने अपने 90L5H 4K स्मार्ट लेजर टीवी को पेश किया है। HISENSE 90L5H 4K स्मार्ट लेजर टीवी में 90 इंच की डिस्प्ले और एक अल्ट्रा-शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्टर दिया गया है। यह टीवी HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है, जिसके साथ यह 2,100 लुमेन तक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान कर सकता है। Hisense का नया टीवी अब साउथ अफ्रीका और यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यहां हम आपको HISENSE 90L5H 4K स्मार्ट लेजर टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Hisense 90L5H 4K Smart Laser TV की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Hisense 90L5H 4K Smart Laser TV की कीमत साउथ अफ्रीका में R34,999 और यूरोप में इसकी कीमत 2,889.95 है। उपलब्धता की बात करें तो इस टीवी को LDC के जरिए फ्रांस, बेल्जियम, इटली और स्पेन जैसे यूरोपीय मार्केट्स में खरीदा जा सकता है। यह प्रोडक्ट जल्द ही अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा।
Hisense 90L5H 4K Smart Laser TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Hisense 90L5H 4K में एक इंटीग्रेटेड 30W साउंड सिस्टम दिया गया है। यह अपने ALLM गेमिंग मोड के साथ गेमिंग को भी सपोर्ट करता है। टीवी में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो और 8.3 मिलियन पिक्सल दिए गए हैं। टीवी का लाइट सोर्स एक्स-फ्यूजन लेजर टेक्नोलॉजी के साथ डीएलपी पर बेस्ड है। इस टीवी में एम्बिएंट लाइट रिजेक्टिंग फीचर है जो कलर्स को ज्यादा एन्हेंस करता है। इस टीवी में 60 हर्ट्ज फ्रेम रेट, 3000:1 का नेटिव कंट्रास्ट रेशियो और 120-मोशन रेट दिया गया है।
यह
स्मार्ट टीवी एचएलजी को सपोर्ट करता है और इसका फिल्म मेकर मोड यूजर्स को ज्यादा शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें दिए गए दो बिल्ट-इन 15W स्पीकर स्मार्ट टीवी बेहतर ऑडियो प्रदान करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो 90L5H 4K
Smart Laser TV में HDMI ARC और USB शामिल हैं। मिराकास्ट यूजर्स को स्मार्टफोन से कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। एल्युमीनियम बॉडी वाले इस टीवी का वजन करीबन 9 किलो है।