वैसे तो गर्मियों के मौसम की तुलना सर्दियों में फ्रिज की जरूरत थोड़ी कम हो जाती है। मगर आप सर्दियों में फ्रिज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आमतौर पर गर्मियों के मुकाबले कम दामों में मिल सकता है। जी हां सीजन होने पर किसी भी चीज की कीमत आसमान छूने लगती है, वहीं उसे आप बिना सीजन के खरीदेंगे तो उस पर कंपनियां भी डिस्काउंट देने लगती हैं। फ्लिपकार्ट की इस डील में आप अपना पुराना फ्रिज देकर नए फ्रिज को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर में ज्यादा लाभ तभी मिलता है जब एक्सचेंज में दिया गए उत्पाद की कंडीशन और मॉडल सही होता है। इसके लिए आप अपना पिन कोड दर्ज करके मॉडल को चेक कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो हम आपके लिए Flipkart पर मौजूद रेफ्रिजरेटर के बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।
Whirlpool 190 L Direct Cool Single Door 4 Star RefrigeratorWhirlpool का 190 लीटर का डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 4 स्टार रेफ्रिजरेटर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 20,850 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन 30 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
14,490 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में यूपीआई ट्रांजेक्शन से 5 प्रतिशत यानी कि 500 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत तक लाभ मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फ्रिज एक्सचेंज में देने पर 12 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाली प्रोडक्ट की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर लगाने पर कीमत 2,490 रुपये तक हो सकती है। कंपनी इस फ्रिज के साथ 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 9 साल की वारंटी प्रदान कर रही है।
Samsung 192 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigeratorसैमसंग का 192 लीटर का डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 2 स्टार रेफ्रिजरेटर
14,790 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 16,990 रुपये है। यानी कि इस दौरान 12% का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में 12,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। अगर एक्सचेंज ऑफर लगाते हैं तो प्रभावी कीमत 2,790 रुपये तक गिर सकती है। सैमसंग इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी देती है।
Haier 195 L Direct Cool Single Door 4 Star RefrigeratorHaier का 195 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर 4 स्टार रेटिंग फ्रिज 20 प्रतिशत छूट के बाद
14,690 रुपये में उपलब्ध है, जबकि वास्तविक कीमत 18,400 रुपये है। बैंक ऑफर के जरिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट होती है तो 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है। वहीं यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत तक बैंक ऑफर यानी कि 500 रुपये तक बचत का मौका मिल सकता है। इस फ्रिज को 1,633 रुपये प्रति माह की ईएमाई पर भी खरीद सकते हैं। इस फ्रिज पर भी 12 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद यह फ्रिज सिर्फ 2,690 रुपये नकद देकर खरीदा जा सकता है।