Cellecor ने भारत में COMET CBS-05 Pro वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है। यह 80W आउटपुट, डुअल ट्वीटर, 4000mAh बैटरी और Type-C फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Cellecor COMET CBS-05 Pro की कीमत भारत में 5,499 रुपये रखी गई है
Photo Credit: Cellecor
Cellecor ने भारत में अपना नया वायरलेस स्पीकर COMET CBS-05 Pro पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर रेट्रो चार्म और मॉडर्न मिनिमल डिजाइन का कॉम्बिनेशन है। इसमें 80W साउंड आउटपुट, डुअल ट्वीटर + सिंगल ड्राइवर सेटअप, Bluetooth 5.3 सपोर्ट और 4000mAh बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकती है। इसके अलावा यूजर्स को Type-C फास्ट चार्जिंग, मल्टीपल कनेक्टिविटी मोड्स (USB ड्राइव, SD कार्ड, 3.5mm AUX पोर्ट और 6.35mm माइक्रोफोन सपोर्ट) का भी ऑप्शन मिलता है।
Cellecor COMET CBS-05 Pro की कीमत भारत में 5,499 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स, वेबसाइट और रिटेल पार्टनर्स जैसे BIG C Mobiles, PAI International, LOT Mobiles, Sonovision, B New Mobiles, Happy Mobiles, Sathya Agencies, Sangeetha Mobiles और Celekt Mobiles के जरिए खरीदा जा सकता है।
स्पीकर के डिजाइन की बात करें तो यह एक स्टाइलिश फैब्रिक बॉडी के साथ आता है, जिसमें रेट्रो-क्लासिक और मॉडर्न मिनिमलिज्म का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। साउंड परफॉर्मेंस के लिए इसमें डुअल ट्वीटर और सिंगल ड्राइवर का सेटअप है, जो क्रिस्प और पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ एक वायरलेस स्पीकर नहीं बल्कि एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट पीस है।
Cellecor की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इसमें 80W साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी ने डुअल ट्वीटर + सिंगल ड्राइवर सेटअप दिया है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 सपोर्ट है और साथ ही USB ड्राइव, SD कार्ड, 3.5mm AUX पोर्ट और 6.35mm माइक्रोफोन सपोर्ट भी है।
COMET CBS-05 Pro स्पीकर 4000mAh बैटरी के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकती है। इसके अलावा यूजर्स को Type-C फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।
यह वायरलेस स्पीकर भारत में 5,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
इसमें 4000mAh बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है।
इसमें Bluetooth 5.3, USB ड्राइव, SD कार्ड, 3.5mm AUX पोर्ट और 6.35mm माइक्रोफोन सपोर्ट दिया गया है।
यह स्पीकर Cellecor की आधिकारिक वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और पार्टनर चैनल्स जैसे Big C, LOT Mobiles, Sonovision आदि से खरीदा जा सकता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत है 80W का पावरफुल आउटपुट, डुअल ट्वीटर + सिंगल ड्राइवर सेटअप और रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।