Alia Bhatt करने जा रहीं हॉलीवुड डेब्‍यू, Netflix की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आएंगी नजर

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया भट्ट के साथ हॉलीवुड की स्टार ‘गैल गैडोट’ और ‘जेमी डोर्नन’ नजर आएंगे।

Alia Bhatt करने जा रहीं हॉलीवुड डेब्‍यू, Netflix की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आएंगी नजर

आलिया और रणबीर कपूर की फ‍िल्‍म ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार भी लंबे वक्‍त से हो रहा है।

ख़ास बातें
  • इस प्रोजेक्‍ट का निर्देशन ब्रिटिश फिल्म मेकर टॉम हार्पर करेंगे
  • प्रोजेक्‍ट की स्क्रिप्‍ट ग्रेग रूका और एलीसन श्रोएडर ने लिखी है
  • यह नेटफ्लिक्स और स्काईडांस का स्‍पाई थ्र‍िलर प्रोजेक्‍ट है
विज्ञापन
ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नेटफ्लिक्स (Netflix) की इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर ‘हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, नेटफ्लिक्स और स्काईडांस की ‘हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया भट्ट के साथ हॉलीवुड की स्टार ‘गैल गैडोट' (Gal Gadot) और ‘जेमी डोर्नन' (Jamie Dornan) नजर आएंगे। इस प्रोजेक्‍ट का निर्देशन ब्रिटिश फिल्म मेकर टॉम हार्पर करेंगे। प्रोजेक्‍ट की स्क्रिप्‍ट ग्रेग रूका और एलीसन श्रोएडर ने लिखी है। इसे लेकर और कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। 

एक न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार,  ‘हार्ट ऑफ स्टोन' को स्काईडांस के डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और डॉन ग्रेंजर ने मॉकिंगबर्ड के बोनी कर्टिस, जूली लिन और गैडोट व जेरोन वर्सानो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। जबक‍ि हार्पर, रूका और पैटी व्हीचर इसके एग्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर हैं। 

आलिया भट्ट हाल ही में संजय लीला भंसाली की पीरियड बायोपिक ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' में लीड रोल के साथ नजर आई हैं। पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फ‍िल्‍म ने तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है। साथ ही COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़ी गैर-हॉलिडे ओपनिंग हासिल करने वाली फ‍िल्‍म बनी है। आलिया भट्ट अब SS राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा RRR  में दिखाई देंगी। इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन भी अहम भूमिकाओं में हैं। RRR 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

आलिया और रणबीर कपूर की फ‍िल्‍म ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार भी लंबे वक्‍त से हो रहा है। इसके निर्देशक अयान मुखर्जी हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी।

साल 2022 में नेटफ्लिक्स एक के बाद एक फ‍िल्‍में रिलीज करेगा। इस वीडियो स्‍ट्रीमिंग ऐप ने बीते महीने एक प्रिव्‍यू में कुछ फ‍िल्‍मों के फर्स्‍ट लुक का खुलासा किया था। करीब 3 मिनट के वीडियो में एक मैशअप स्‍टाइल में नेटफ्लिक्‍स ने इस साल रिलीज होने वाली फ‍िल्‍मों की झलक दिखाई थी। इनमें लिंडेस लोहान की Falling for Christmas, मिला कुनिस की ड्रामा फ‍िल्‍म Luckiest Girl Alive और एडम सैंडलर की basketball शामिल हैं। 

इनके अलावा, साइंस फ‍िक्‍शन फ‍िल्‍म The Mothership भी रिलीज होगी। इसमें क्रिस हेम्सवर्थ और हाले बेरी नजर आएंगे। वहीं, फैंटेसी फ‍िल्‍म के शौकीनों के लिए जेसन मोमोआ की Slumberland और चार्लीज थेरॉन व केरी वाशिंगटन की The School for Good and Evil होने जा रही है। कुल मिलाकर इस साल नेटफ्लिक्स के खजाने में दर्शकों के लिए काफी कुछ खास होने वाला है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24 घंटों में कितने घंटे की नींद जरूरी? नई स्टडी में खुलासा
  2. 75 हजार साल पहले जीवित रही महिला का चेहरा आया सामने!
  3. Sony Xperia 10 VI के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, तीन कलर वेरिएंट्स समेत सामने आया डिजाइन
  4. Amazon की समर सेल में 80,000 रुपये से कम के गेमिंग लैपटॉप पर बेस्ट डील्स
  5. Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच लॉन्च हुई 26 दिन स्टैंडबाय टाइम, IP68 रेटिंग के साथ, जानें कीमत
  6. Amazon Great Summer Sale 2024: 43 इंच Smart TV हुए सस्ते, कीमत 13 हजार से शुरू
  7. Amazon Great Summer Sale: 12GB RAM स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट
  8. Hisense ने लॉन्च किया दीवार पर आर्ट पीस की तरह दिखने वाला CanvasTV, 144Hz 4K डिस्प्ले से लैस, जानें कीमत
  9. Hamida Banu: Google ने बनाया भारत की पहली महिला पहलवान का Doodle, जानें इनके बारे में
  10. Work from Home: 2030 तक 9.2 करोड़ नौकरियों में नहीं जाना होगा ऑफिस!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »