Acerpure Advance G Series (2025) भारत में लॉन्च, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ इन फीचर्स से लैस

Acerpure इंडिया भारतीय बाजार में बाजार नए Advance G Series QLED TV लॉन्च किए हैं।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 29 जुलाई 2025 09:27 IST
ख़ास बातें
  • Acerpure Advance G Series (2025) में 65 और 75 इंच की QLED डिस्प्ले है।
  • Acerpure Advance G Series (2025) के 65 इंच मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है।
  • Acerpure Advance G Series (2025) के 75 इंच मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है।

Acerpure Advance G Series (2025) में

Photo Credit: Acerpure

Acerpure इंडिया भारतीय बाजार में बाजार नए Advance G Series QLED TV लॉन्च किए हैं। इस लाइनअप में 65 इंच और 75 इंच मॉडल शामिल हैं। दोनों मॉडल फ्रेमलेस मैटल डिजाइन के साथ आते हैं। ये टीवी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ MEMC का सपोर्ट करते हैं। टीवी में डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी दी गई है। ये टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। टीवी बिल्ट इन क्रॉमकास्ट के साथ गूगल एसिस्टेंट का सपोर्ट करता है। यहां हम आपको Acerpure Advance G Series (2025) के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Acerpure Advance G Series (2025) Price

Acerpure Advance G Series (2025) के 65 इंच मॉडल की कीमत 54,999 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए Acerpure ऑनलाइन स्टोर, Acer एक्सक्लूसिव स्टोर, रिटेल आउटलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।


Acerpure Advance G Series (2025) Specifications

Acerpure Advance G Series (2025) में 65 इंच और 75 इंच की QLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 4K रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले MEMC, HDR10 और डॉल्बी विजन के साथ 1.07B कलर्स का सपोर्ट करती हैं। टीवी 178° व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। गेमिंग के लिए लो इनपुट लेग और HDMI 2.0 सपोर्ट शामिल है। टीवी में फ्रेमलेस मैटल डिजाइन दिया गया है। टीवी यूजर्स को Google एसिस्टेंट का उपयोग करके वॉयस कंट्रोल का एक्सेस प्रदान करता है। टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट आता है, जिसके जरिए मीडिया स्ट्रीम कर सकते हैं।

साउंड सेटअप की बात करें तो टीवी में डॉल्बी एटम्स और 50W सबवूफर शामिल है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ये टीवी Google TV पर काम करते हैं, जिनके साथ Google Play ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, तीन HDMI, दो यूएसबी, RJ45 LAN और AV इनपुट सपोर्ट शामिल है। ये टीवी 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं।

Acerpure Advance G Series (2025) की कीमत कितनी है?

Acerpure Advance G Series (2025) के 65 इंच मॉडल की कीमत 54,999 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है।

Acerpure Advance G Series (2025) में कैसी डिस्प्ले है?

Acerpure Advance G Series (2025) में 65 इंच और 75 इंच की QLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 4K रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट है।

Acerpure Advance G Series (2025) का साउंड सेटअप कैसा है?

Acerpure Advance G Series (2025) में डॉल्बी एटम्स और 50W सबवूफर शामिल है।

Acerpure Advance G Series (2025) का ऑपरेटिंग सिस्टम कैसा है?

Acerpure Advance G Series (2025) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ये टीवी Google TV पर काम करते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Acerpure

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
#ताज़ा ख़बरें
  1. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor का टॉप रैंक बरकरार, Ola Electric को लगा झटका
  2. Tesla के चीफ Elon Musk बने 500 अरब डॉलर की वेल्थ हासिल करने वाले पहले शख्स
  3. Amazon की सेल में Logitech, Razer और कई ब्रांड्स के गेमिंग हेडफोन्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका
  4. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  5. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेहतर
  6. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  7. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  8. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  9. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  10. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.