Blaupunkt ने इंडिया में नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। ये टीवी कंपनी के साइबरसाउंड पोर्टफोलियो के तहत लाए गए हैं। इस लाइनअप में 40 इंच का HD रेडी स्मार्ट टीवी और 43 इंच का फुल HD स्मार्ट टीवी शामिल हैं। सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ 40W स्पीकर से लैस ये साइबरसाउंड स्मार्ट टीवी HDR10 कंटेंट को भी सपोर्ट करते हैं। Blaupunkt 40 इंच स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जबकि 43 इंच मॉडल में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 43 इंच मॉडल में इनबिल्ट क्रोमकास्ट सपोर्ट भी दिया गया है।
Blaupunkt साइबरसाउंड 40 इंच स्मार्ट टीवी और 43 इंच स्मार्ट टीवी के इंडिया में दाम व उपलब्धता
भारत में
Blaupunkt साइबरसाउंड 40 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि
43 इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी 12 मार्च से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदे जा सकेंगे। Blaupunkt के अनुसार, SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कस्टमर्स 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
Blaupunkt साइबरसाउंड 40 और 43 इंच स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस
Blaupunkt साइबरसाउंड स्मार्ट टीवी के 40 इंच मॉडल में 400 nits की पीक ब्राइटनेस और पतले बेजल्स के साथ HD रेडी (1,336x768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 43 इंच मॉडल फुल-HD (1,920x1,080 पिक्स्ल) डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और बेजल-लेस डिजाइन है। ये स्मार्ट टीवी कोर्टेक्स A53 कोर वाले प्रोसेसर से लैस हैं। प्रोसेसर के नाम की जानकारी नहीं दी गई है। रैम 1GB है और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर किया गया है।
Blaupunkt साइबरसाउंड स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल एंड्रॉयड टीवी पर चलते हैं, लेकिन एंड्रॉयड वर्जन की जानकारी नहीं दी गई है। दोनों टीवी मॉडल Amazon Prime, Sony LIV और YouTube जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सपोर्ट करते हैं। सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ ये 40W स्पीकर से लैस हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इन टीवी में डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, ऐपल एयरप्ले, 3 HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। रिमोट में वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है। दोनों ही टीवी 20 हजार की रेंज में लॉन्च किए गए हैं और बजट में स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे कस्टमर्स के लिए एक विकल्प बन सकते हैं।