BGMI Relaunch: लाइव हुआ BGMI, नए Nusa मैप के साथ हुए ये बदलाव

BGMI Relaunch: भारत में प्लेयर्स के लिए उनकी आयु के आधार पर खेलने के समय तय कर रहा है। गेम खेलने वाले नाबालिगों को दिन में तीन घंटे तक सीमित किया जाएगा, जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के यूजर्स छह घंटे तक खेल सकते हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 29 मई 2023 15:36 IST
ख़ास बातें
  • BGMI अब Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है
  • इसमें नए इन-गेम ईवेंट जोड़ने के साथ क्लासिक मैप को भी अपडेट किया गया है
  • अब प्लेयर्स 48 घंटों के भीतर चरणों में लॉगिन कर सकेंगे

BGMI अब Android और iOS यूजर्स के लिए खेलने के लिए उपलब्ध है

BGMI देश में बैन होने के लगभग एक साल बाद वापसी कर रहा है। गेम के सर्वर सोमवार को लाइव हो गए हैं और अब प्लेयर्स इसे खेलने में सक्षम हैं। गेम को iOS और Android स्मार्टफोन पर खेला जा सकता है। डेवलपर Krafton का कहना है कि उसने Battlegrounds Mobile India में डेली प्लेइंग लिमिट लगाई है, जिसके बाद प्लेयर्स इसे रोज सीमित समय के लिए खेल सकेंगे। गेम के लिए लेटेस्ट अपडेट के साथ डेवलपर ने गेम में एक नया मैप भी जोड़ा है, जो साइज में काफी छोटा है। इसके अलावा, नए इन-गेम ईवेंट को भी जोड़ा है और क्लासिक मैप को भी अपडेट किया गया है।

Android यूजर्स के लिए Krafton ने सोमवार को BGMI को रिलॉन्च करने की घोषणा की। iOS और Android दोनों यूजर्स अब क्रमशः ऐप स्टोर और प्ले स्टोर के जरिए BGMI को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन क्राफ्टन का कहना है कि खेलने का समय सीमित होगा, क्योंकि अब प्लेयर्स 48 घंटों के भीतर चरणों में लॉगिन कर सकेंगे।

Krafton के अनुसार, BGMI भारत में प्लेयर्स के लिए उनकी आयु के आधार पर खेलने के समय तय कर रहा है। गेम खेलने वाले नाबालिगों को दिन में तीन घंटे तक सीमित किया जाएगा, जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु के यूजर्स छह घंटे तक खेल सकते हैं। पब्लिशर का कहना है कि गेम 18 साल से कम उम्र के गेमर्स के लिए डेली स्पेंडिंग को सीमित करना जारी रखेगा और माता-पिता का वैरिफिकेशन भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट BGMI 2.5 अपडेट गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। गेम में एक Nusa नाम का अब तक का सबसे छोटा मैप भी जोड़ा गया है। यह एक उष्णकटिबंधीय वातावरण में बेस्ड मैप है और इसमें जिपलाइन्स, सुपर रिकॉल फीचर, टेक्टिकल क्रॉसबो और एक टू-सीटर ऑफ-रोड ऑल-टेरेन व्हीकल भी है। Krafton के अनुसार, Nusa में प्रत्येक मैच आठ मिनट तक चलेगा।

Krafton द्वारा सर्वर स्थानों और डेटा सुरक्षा के मुद्दों को संबोधित करने और अनुपालन करने के बाद बीजीएमआई को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा तीन महीने का "ट्रायल अप्रूवल" दिया गया है। MoS IT राजीव चंद्रशेखर ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि सरकार इन मुद्दों की निगरानी करेगी, साथ ही "ट्रायल" अवधि के दौरान अगले तीन महीनों में गेम की लत और इससे होने वाले नुकसान से संबंधित चिंताओं को ट्रैक किया जाएगा।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के फोल्डेबल iPhone में नहीं मिलेगी फिजिकल सिम लगाने की सुविधा!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPhone में नहीं मिलेगी फिजिकल सिम लगाने की सुविधा!
  2. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  3. Vivo S50, S50 Pro Mini की लॉन्च डेट लीक, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
  4. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Rs 9 हजार से भी सस्ते मिल रहे Samsung, Redmi, Poco के धांसू फोन
  5. Razer के नए Hammerhead V3 इयरफोन्स लॉन्च, 11mm ड्राइवर से लैस, जानें कीमत
  6. संभलकर! AI से कभी न करें ऐसे सवाल, हो सकता है भारी नुकसान
  7. ये हैं एलियन इयरबड्स! Nubia के CyberBuds अनोखी थीम के साथ लॉन्च, 48 घंटे की बैटरी
  8. Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo T4R 5G, Motorola G96 5G, Galaxy A35 5G जैसे धांसू फोन
  9. 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ सस्ता टीवी Xiaomi ने किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  10. भारत में स्मार्टफोन लोकेशन ट्रैकिंग के प्रपोजल के खिलाफ Apple और Samsung
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.