पॉपुलर बैटल रॉयाल गेम बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) फिर से लौट रहा है। गेम को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में BGMI जल्द ही डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। पिछले साल जुलाई में इसे बैन कर दिया गया था जिसके पीछे सुरक्षा और प्राइवेसी जैसे कारणों का हवाला दिया गया था। आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से बिल्कुल ही हटा दिया था।
बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) सरकार द्वारा पिछले साल बैन की गई सैकड़ों ऐप में से
वापस भारत लौटने वाली पहली ऐप बनने जा रही है। क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्युनिल सोह्न ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि वह भारतीय सरकार के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने गेम को फिर से भारत लौटने की परमिशन दी। इतने महीनों तक सब्र रखने के लिए वह गेमिंग कम्युनिटी का भी आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने उस उपलब्धि को भी याद किया जो गेम ने भारत में हासिल की थी। भारत में BGMI को 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था। गेम को जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया था।
पॉपुलर गेम
PUBG पर बैन लगने के बाद कंपनी ने खासतौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर BGMI बनाया था। 10 महीने के बैन के बाद अब गेम भारत में फिर से लौटने की तैयारी में है। वहीं, इस गेम के बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (MeitY) ने कहा है कि
Krafton को यह सुनिश्ति करना होगा कि भारत सरकार के नियमों के दायरे में रहकर ही गेम ऑपरेट करे। इस बार बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गेम में एक समय सीमा भी होगी कि यूजर गेम को कितनी देर तक खेल सकता है। साथ ही रंगों को लेकर भी कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। मसलन, प्लेयर ब्लड के रंग को लाल की जगह हरे या नीले में भी बदल सकेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि गेम शुरुआत में 3 महीने के लिए लॉन्च किया जाएगा। यानि कि पहले यह ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद IT मिनिस्ट्री इसे मॉनिटर करेगी, संचालन पर नजर रखेगी, जांचेगी और तब आगे का फैसला लिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।