BGMI खेलने के दिन आए! एंड्रॉयड यूजर्स आज से प्रीलोड कर सकते हैं गेम, ये रही पूरी डिटेल

BGMI Available To Preload : ऐपल यानी आईओएस यूजर्स के लिए यह गेम 29 मई से डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होगा।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 27 मई 2023 12:19 IST
ख़ास बातें
  • एंड्रॉयड यूजर्स आज से गेम को प्रीलोड कर सकते हैं
  • आईओएस यूजर्स 29 मई से गेम को प्रीलोड कर पाएंगे
  • सभी यूजर्स 29 मई से इस गेम को खेल सकेंगे

कंपनी ने बताया है कि कुछ यूजर्स को आधी रात से ही ऑटोमैटिक अपडेट मिल सकता है, जोकि प्रीलोड प्रोसेस का हिस्‍सा है।

मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पॉपुलर बैटल रॉयल गेम, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को आज यानी 27 मई से सभी एंड्रॉयड (Android) यूजर्स प्रीलोड कर सकते हैं। हालांकि इस गेम को 29 मई से ही खेला जा सकेगा। वहीं, ऐपल यानी आईओएस यूजर्स के लिए यह गेम 29 मई से डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होगा। एक प्रेस रिलीज के जरिए क्राफ्टन ने यह जानकारी शेयर की है। कंपनी ने बताया है कि कुछ यूजर्स को आधी रात से ही ऑटोमैटिक अपडेट मिल सकता है, जोकि प्रीलोड प्रोसेस का हिस्‍सा है। 

नए अपडेट में नया मैप, इन-गेम इवेंट और बहुत कुछ पेश किया जाएगा। KRAFTON ने एक नया मार्केटिंग अभियान 'इंडिया की हार्टबीट' भी लॉन्च किया है, जो गेमर्स की कहानियों को प्रदर्शित करता है। क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल सोहन ने कहा, हम यह ऐलान करते हुए रोमांचित हैं कि BATTLEGROUNDS मोबाइल इंडिया अब प्रीलोड के लिए उपलब्ध है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी अपने यूजर्स को स्‍मूद गेमप्ले का एक्‍सपीरियंस देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम सभी का फ‍िर से स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।

कंपनी तेजी से गेम को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में यूजर्स इसे डाउनलोड करेंगे। इस दौरान कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी कंपनी तैयारी करके चल रही है। सर्वर को अपग्रेड किया गया जा रहा है। बीते दिनों यह खबर आई थी कि गेम से बैन फिलहाल 90 दिनों के लिए ही हटाया जाएगा। क्राफ्टन की ओर से कह दिया गया है कि वह लोकल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पूरी तरह से पालन करेगी, जो देश की निजता और सुरक्षा से जुड़े होंगे। अगर कंपनी इन नियमों का पालन नहीं करती है, तो सरकार बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फिर से बैन कर सकती है। 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एक ट्वीट के जरिए पहले ही बता चुके हैं कि इस गेम को पहले 3 महीनों तक बारीकी से मॉनिटर किया जाएगा। उसके बाद गेम से बैन को स्थायी रूप से हटाने पर फैसला लिया जाएगा। यह फैसला भारत सरकार का होगा। BGMI को जुलाई 2022 में IT अधिनियम की धारा 69 के तहत Google Play Store और Apple App Store से पूरी तरह से हटा लिया गया था। इस कदम ने भारतीय ई-स्पोर्ट्स उद्योग को प्रभावित किया था। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  2. घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Buy Buy Sale 2025: iPhone 16 से लेकर बजट फोन्स तक, मिलेंगे भारी डिस्काउंट, जानें कब शुरू होगी सेल?
  2. सिक्योरिटी में दमदार होगी Maruti Suzuki की e Vitara, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
  3. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  4. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला रैंक
  5. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  6. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  7. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  8. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  9. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. बीच से मुड़ती है फोन की स्क्रीन! Nubia Fold, Flip3 हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.