मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पॉपुलर बैटल रॉयल गेम, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को आज यानी 27 मई से सभी एंड्रॉयड (Android) यूजर्स
प्रीलोड कर सकते हैं। हालांकि इस गेम को 29 मई से ही खेला जा सकेगा। वहीं, ऐपल यानी आईओएस यूजर्स के लिए यह गेम 29 मई से डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होगा। एक प्रेस रिलीज के जरिए क्राफ्टन ने यह जानकारी शेयर की है। कंपनी ने बताया है कि कुछ यूजर्स को आधी रात से ही ऑटोमैटिक अपडेट मिल सकता है, जोकि प्रीलोड प्रोसेस का हिस्सा है।
नए अपडेट में नया मैप, इन-गेम इवेंट और बहुत कुछ पेश किया जाएगा। KRAFTON ने एक नया मार्केटिंग अभियान 'इंडिया की हार्टबीट' भी लॉन्च किया है, जो गेमर्स की कहानियों को प्रदर्शित करता है। क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल सोहन ने कहा, हम यह ऐलान करते हुए रोमांचित हैं कि BATTLEGROUNDS मोबाइल इंडिया अब प्रीलोड के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने यूजर्स को स्मूद गेमप्ले का एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हम सभी का फिर से स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।
कंपनी तेजी से गेम को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में यूजर्स इसे डाउनलोड करेंगे। इस दौरान कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी कंपनी तैयारी करके चल रही है। सर्वर को अपग्रेड किया गया जा रहा है। बीते दिनों यह खबर आई थी कि गेम से बैन फिलहाल 90 दिनों के लिए ही हटाया जाएगा। क्राफ्टन की ओर से कह दिया गया है कि वह लोकल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पूरी तरह से पालन करेगी, जो देश की निजता और सुरक्षा से जुड़े होंगे। अगर कंपनी इन नियमों का पालन नहीं करती है, तो सरकार बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (
BGMI) के फिर से बैन कर सकती है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एक ट्वीट के जरिए पहले ही बता चुके हैं कि इस
गेम को पहले 3 महीनों तक बारीकी से मॉनिटर किया जाएगा। उसके बाद गेम से बैन को स्थायी रूप से हटाने पर फैसला लिया जाएगा। यह फैसला भारत सरकार का होगा। BGMI को जुलाई 2022 में IT अधिनियम की धारा 69 के तहत Google Play Store और Apple App Store से पूरी तरह से हटा लिया गया था। इस कदम ने भारतीय ई-स्पोर्ट्स उद्योग को प्रभावित किया था।