बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। सिर्फ यूट्यूब पर ट्रेलर को एक दिन में 36 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस फिल्म को कंगना रनौत के बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स ने तैयार किया है। यह कंगना के बैनर की पहली फिल्म है। टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन के अपोजिट नजर आएंगी एक्ट्रेस अवनीत कौर।
टीकू वेड्स शेरू एक कॉमिडी-ड्रामा फिल्म है। इसे साई कबीर ने निर्देशित किया है। जैसाकि हमने बताया, यह फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। टीकू वेड्स शेरू को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। इसके लिए 23 जून की डेट फाइनल की गई है।
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के अलावा जाकिर हुसैन, विपिन शर्मा, मुकेश एस भट्ट और खुशी भारद्वाज जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
एमेजॉन प्राइम ने बताया है कि टीकू वेड्स शेरू, दो सनकी लेकिन बहुत ही रोमांटिक किरदारों टीकू (अवनीत) और शेरू (नवाजुद्दीन) की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर में इस अनोखे कपल के जीवन में उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। दोनों ही अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक साथ मुंबई जाते हैं।
ट्रेलर से पता चलता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट का रोल प्ले किया है। वह हीरोइन बनने का सपना देखने वाली एक लड़की से शादी कर लेते हैं। शादी के बाद दोनों मुंबई भाग जाते हैं। इस दौरान कई रोमांचक मोड़ आते हैं, जिसे इस फिल्म में दिखाया गया है।
फिल्म के बारे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि टीकू वेड्स शेरू एक कॉमेडी-ड्रामा है जो जीवन के संघर्षों को दर्शाती है। इस दौरान दर्शक एक अनोखी प्रेम कहानी से गुजरते हैं। नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्हें मणिकर्णिका फिल्म्स के पहले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने, कंगना रनौत के साथ काम करने और साई कबीर के निर्देशन में काम करने पर खुशी है।