भारत में दीवाली बॉलीवुड के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दीवाली पर हर साल किसी न किसी सुपरस्टार की कोई न कोई फिल्म जरूर रिलीज होती है। इस बार दीवाली के लिए बॉलीवुड की ओर से एक बड़ी खबर आ रही है। इंडस्ट्री के दो बड़े सुपर स्टार शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों को लेकर यह अपडेट है। जहां एक ओर शाहरुख खान की 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के लिए फैन्स को इंतजार है, वहीं, सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर-3' के उनके चाहने वाले नजरें जमाए बैठे हैं।
खबर है कि दीवाली पर इन दोनों ही स्टार्स की फिल्मों का टीजर लॉन्च किया जा सकता है। पठान की रिलीज डेट 2023 के लिए निर्धारित है, ऐसे में बहुत संभावना है कि इसका टीजर 23 अक्टूबर यानि कि छोटी दीवाली के दिन देखने को मिल सकता है। इस फिल्म की खास बात है कि एक दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले शाहरुख और सलमान दोनों ही इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं, सलमान खान की टाइगर-3 में शाहरुख खान भी दिखाई देंगे। इसलिए दोनों फिल्मों को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है। टाइगर-3 का टीजर भी 23 अक्टूबर को रिलीज किए जाने की संभावना है।
इससे पहले सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर सितंबर में लॉन्च किया जा चुका है जिसको लोगों ने बहुत पसंद भी किया। इसमें सलमान खान का रफ लुक दिखाया गया है जिसमें उनके बाल काफी लंबे दिखाए गए हैं। इस लुक को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया है और अब इस फिल्म का भी बेसब्री से सबको इंतजार है। फिल्म 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार वेंकटेश भी नजर आने वाले हैं।
वहीं, फिल्म पठान की रिलीज डेट 25 जनवरी 2023 बताई गई है। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और उनके साथ दीपिका पादुकोन, जॉन अब्राहिम भी महत्वूपूर्ण किरदारों में हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, इस फिल्म में सलमान खान भी खास रोल में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और आदित्या चोपड़ा ने प्रड्यूस किया है। हिंदी भाषा के अलावा फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें