शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) कल यानी 19 जनवरी से शुरू हो गई है। लोग धड़ाधड़ इस फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को 4 साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। विवादों का साथ भी पठान को मिला है। ‘बेशर्म रंग' गाने में दीपिका की ड्रेस के रंग को लेकर जो बवाल उठा, उसने फिल्म को सुर्खियों में ला दिया। यही वजह है कि लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि पठान ने एडवांस बुकिंग में अबतक कैसा परफॉर्म किया है।
कहा जा रहा है कि
पठान ने भारत में
एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड कायम किया है। इंडिया बॉक्स ऑफिस की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार एडवांस बुकिंग में फिल्म के 1 लाख 17 हजार टिकट बिक गए हैं। शाहरुख खान की पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में अबतक 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो बॉलीवुड फिल्मों में सबसे तेज है। मल्टीप्लेक्स चेन में इस फिल्म ने एक लाख से ज्यादा टिकट बेचकर रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग में 1 लाख 17 हजार टिकट बिक गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि पठान के पीवीआर ने 51,000 टिकट बेचे हैं, जबकि आईनॉक्स ने 38,500 टिकट बेचे हैं और सिनेपोलिस ने 27,500 टिकट बेचे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री को पठान से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में हर कोई कयास लगा रहा है कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है। कहा जा रहा है कि अपने ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की पठान 35 से 45 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है।
एक्जीबिटर अक्षय राठी ई-टाइम्स से कह चुके हैं कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 35 करोड़ होने की संभावना है। बुधवार के दिन के हिसाब से यह नंबर बहुत बड़ा है। मुझे उम्मीद है कि 26 जनवरी को कलेक्शन 45 करोड़ से अधिक हो जाएगा।