OTT Release This Week: OTT पर हॉरर, ड्रामा, कॉमेडी का डोज! देखें Truth or Trouble, Hunt समेत ये फिल्में

ओटीटी पर इस वीकेंड कई सीरीज और फिल्में आ रही हैं जो दर्शकों का भरपूर मनोरंज करने का दावा करती हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • ओटीटी पर इस वीकेंड कई सीरीज और फिल्में आ रही हैं
  • इनमें कई जॉनर की फिल्में जैसे Truth or Trouble, Hunt आदि शामिल हैं
  • हार्टबीट सीजन 2 को JioHotstar ने रिलीज किया है
OTT Release This Week: OTT पर हॉरर, ड्रामा, कॉमेडी का डोज! देखें Truth or Trouble, Hunt समेत ये फिल्में

ओटीटी पर इस वीकेंड कई सीरीज और फिल्में आ रही हैं

मई का एक और वीकेंड आ पहुंचा है। इस हफ्ते अगर आप ओटीटी पर कुछ रोचक सीरीज और फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। ओटीटी पर इस वीकेंड कई सीरीज और फिल्में आ रही हैं जो दर्शकों का भरपूर मनोरंज करने का दावा करती हैं। इनमें कई जॉनर की फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं इस वीकेंड आ रहीं लेटेस्ट ओटीटी रिलीज के बारे में। 

Truth or Trouble
Truth or Trouble को JioHotstar ने रिलीज किया है। यह एक टॉक, रियलिटी शो है जिसमें आपको मशहूर YouTuber हर्ष बेनिवाल नजर आएंगे। यह एक हल्का फुल्का गुदगुदाने वाला रियलिटी शो है जहां पर मेहमानों को एक लाई-डिटेक्टर टेस्ट से गुजरना पड़ता है। यह कंटेस्टेंट्स के बीते समय के गहरे राज, छुपे हुए सच, और अनकहे राज उजागर करता है। इसे 19 मई से स्ट्रीम किया जा सकता है। 

Heartbeat Season 2
हार्टबीट सीजन 2 को JioHotstar ने रिलीज किया है। यह एक ड्रामा फिल्म है जिसे 22 मई से स्ट्रीम किया जा सकता है। मुख्य भूमिकाओं में दीपा बालू, अमित भार्गव, चारुकेश, अनुमोल, अंजलि राव, राहुल देव, श्रद्धा श्रीनाथ मौजूद हैं। मेडिकल ड्रामा सीरीज में दिखाया गया है कि एक मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर्स, सर्जन, और रेजिडेंट्स के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में क्या-क्या उतार चढ़ाव आते हैं। 

Find the Farzi
Find the Farzi को 23 मई से स्ट्रीम किया जा सकता है। इसे जियोहॉस्टार ने रिलीज किया है। यह एक गेम शो और रियलिटी शो है। शो में आरजे करिश्मा दिखाई देती हैं। यह उन दर्शकों के लिए है जिन्हें गेम शो देखना पसंद है। शो में कंटेस्टेंट्स को सही और गलत की पहचान करनी होती है। गेम में 5 प्लेयर होते हैं। इसमें काफी सारा ड्रामा है और यह प्रतिभागियों के दबे हुए सच उजागर करता है। 

Hunt
Hunt को 23 मई से स्ट्रीम किया जा सकता है। इसे Manorama Max ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। मुख्य किरदारों में भावना, चंदुनध, रेन्जी पणिक्कर, डेन डेविस दिखाई देंगे। हंट एक मलयालम हॉरर मूवी है जो एक फोरेंसिक डॉक्टर Dr. कीर्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। कीर्ति को एक मर्डर केस सौंपा गया है। जैसे ही वो इसकी खोजबीन शुरू करती है उसे Dr. सारा के बारे में पता लगता है जो काफी समय पहले गुजर चुकी है। कहानी में तब रोंगटे खड़े होने लगते हैं जब डॉक्टर सारा की आत्मा डॉक्टर कीर्ति से बात करने की कोशिश करती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Thank you for your valuable feedback.
गैजेट्स 360 स्टाफ मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »