खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) का आज गैंड फिनाले होने जा रहा है। यानि कि आज ये तय हो जाएगा कि सीजन 12 के लिए खतरों का सबसे बड़ा खिलाड़ी कौन है। अधिकारिक घोषणा में अभी काफी वक्त है लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर विनर का नाम सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें शो के एक कंटेस्टेंट को गाड़ी के साथ दिखाया गया है। साथ में लिखा गया है Won#KhatronKeKhiladi12। इस पोस्ट पर बहुत से यूजर्स ने अपने कमेंट्स भी दिए हैं। क्या है पूरा मामला, हम आपको बता रह हैं।
दरअसल Twitter पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें Khatron Ke Khiladi 12 का विनर घोषित किए जाने का दावा किया जा रहा है। फोटो में शो के कंटेस्टेंट तुषार कालिया नजर आ रहे हैं। उनके पीछे ब्लू कलर की एक चमचमाती कार भी दिखाई दे रही है। पोस्ट में दो हैशटैग लगे हैं-#TusharKalia और Won#KhatronKeKhiladi12। टॉप 5 में तुषार कालिया भी हैं। साथ ही तुषार को विनर के लिए सबसे मजूबत दावेदार भी माना जा रहा था। हालांकि, बहुत से दर्शकों को फैजल शेख के जीतने की उम्मीद थी। लेकिन दावेदारी में दोनों ही कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे।
इस पोस्ट पर यूजर्स के सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा है- 'ये तो मालूम ही था कि यह जीतने वाला है लेकिन फैजू ज्यादा डिजर्व करता था।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'सबसे डिजर्विंग!' वहीं, कुछ यूजर्स ने शो को लेकर नाराजगी भी जाहिर की और कमेंट्स में लिखा कि शो स्क्रिप्टेड है। यूजर्स के कमेंट्स से पता चल रहा है कि तुषार कालिया के विनर बनने की ये खबर सच साबित होती दिख रही है। आपको बता दें कि शो के टॉप 5 में तुषार कालिया, रुबीना दिलैक, फैजल शेख, मोहित मलिक और जन्नत जुबैर पहुंचे हैं और आज शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। इन पांचों में कोई एक खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का विनर बनेगा।
वायरल फोटो में तुषार कालिया के पीछे चमचमाती कार भी दिखाई दे रही है। शो देखने वाले दर्शकों को पता होगा कि शो जीतने वाले को प्राइज मनी के साथ ही एक कार भी ईनाम में दी जाएगी। शो के विनर को ईनाम के तौर पर 20 लाख रुपये और एक मारूति सूजुकी स्विफ्ट कार गिफ्ट में दी जाएगी। इसके पहले शो जीतने वाले को ईनाम के रूप में 30 लाख रुपये की राशि दी जाती थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें