लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती वीकेंड के दौरान JioCinema के ऐप पर 1.47 अरब डिजिटल वीडियो व्यूज दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा लगभग पांच करोड़ मोबाइल ऐप डाउनलोड हुए हैं। JioCinema पेट्रोलियम से लेकर टेलीकॉम तक के बिजनेस से जुड़ी Reliance Industries का ब्रॉडकास्टिंग ज्वाइंट वेंचर है।
स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइसेज जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर
JioCinema उपलब्ध है। इसे कम प्राइस वाले जियो फीचर फोन पर भी देखा जा सकता है। जियोसिनेमा के ऐप पर स्टैटिस्टिक्स और वर्चुअल रिएलिटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। जियोसिनेमा को फ्री एक्सेस किया जा सकता है। इसका ऐप सभी प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
रिलायंस की मीडिया यूनिट Viacom18 ने बताया कि
IPL के शुरुआती वीकेंड पर वीडियो व्युअर्स की संख्या इस टूर्नामेंट के पिछले पूरे सीजन में डिजिटल पर दर्ज संख्या से अधिक है। Viacom18 ने इस टूर्नामेंट के लिए 2027 तक के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को 237.58 अरब डॉलर में खरीदा है। यह राइट्स पहले Disney के पास थे। IPL के TV ब्रॉडकास्टर डिज्नी के मालिकाना हक वाले स्टार स्पोर्ट्स ने बताया कि Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच हुए टूर्नामेंट के पहले मैच में टेलीविजन पर 8.7 अरब मिनट्स की खपत हुई। Viacom18 ने कहा कि इस मैच के दौरान 1.6 करोड़ व्युअर्स की उच्चतम संख्या रिकॉर्ड की गई थी।
इस वर्ष IPL का 16वां एडिशन है और पिछली बार इसे Gujarat Titans ने जीता था> इस वर्ष यह टूर्नामेंट परंपरागत लीग फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसमें प्रत्येक टीम अन्य टीमों के साथ एक बार अपने घरेलू मैदान पर और दूसरी बार बाहर खेलेगी। टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। टूर्नामेंट 31 मार्च से 28 मई तक खेला जाएगा। इसका फाइनल गुजरात के अहमदाबाद में होगा। लीग चरण में टीमें अपने घरेलू मैदानों के साथ ही गुवाहाटी और धर्मशाला जैसे स्थानों पर भी कुछ मैच खेलेंगी, जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान के तौर पर रखे गए हैं। लीग मैच 31 मार्च से 21 मई तक प्रत्येक दिन खेले जाएंगे। अधिकतर मैच 7:30 pm पर शुरू होंगे। कुछ मैच 3:30 pm पर भी खेले जाएंगे। पिछले कुछ वर्षों में IPL की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा विदेश में भी बड़ी संख्या में दर्शकों की दिलचस्पी होती है।