Gadar 2 Dream Girl 2 Collection : अगस्त का महीना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए पैसों की बरसात लेकर आया! गदर-2 ने हिंदी पट्टी में सिनेमाघरों को दर्शकों की भीड़ से भर दिया, जबकि साउथ में रजनीकांत की फिल्म जेलर ने धूम मचाई। अगस्त जाते-जाते आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 आई और चल निकली। Gadar 2 और Dream Girl 2 ने रक्षाबंधन पर भी अच्छी कमाई दर्ज की है। आयुष्मान की फिल्म 6 दिनों में 60 करोड़ कमा चुकी है, जबकि सनी देओल की गदर-2 जल्द 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार सकती है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का
डेटा बताता है कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर-2 ने 30 अगस्त यानी बुधवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8.6 करोड़ रुपये बटोरे। बुक माय शो पर 2 टिकट के साथ 2 टिकट फ्री का ऑफर भी काम करता हुआ दिख रहा है! गदर-2 की भारत में अबतक कुल कमाई 474.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। उम्मीद है कि जल्द यह फिल्म 500 करोड़ रुपये का करोबार अकेले भारत में दर्ज कर सकती है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल-2
बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 59.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है। बुधवार को इसने 7.5 करोड़ रुपये बटोरे। अनुमान है कि फिल्म इस वीकेंड के खत्म होते-होते 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर जाएगी। ड्रीम गर्ल का पहला भाग साल 2019 में आया था। उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
हालांकि सितंबर का महीना गदर-2 और ड्रीम गर्ल-2 दोनों के लिए चुनौती लेकर आ सकता है। किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है, जिसके बाद दर्शकों की भीड़ उस तरफ रुख कर सकती है। सनी और आयुष्मान दोनों की फिल्मों के पास यह वीकेंड और अगले बुधवार तक का वक्त है। 6 दिनों में दोनों फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन हासिल करना होगा।