बिग बॉस 16 का शुक्रवार का वार एपिसोड बहुत ही धमाकेदार रहा। एक तरफ जहां शो में सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी दिखाई दिए, तो वहीं घर के कंटेस्टेंट्स के बीच भी काफी नोंक-झोंक देखने को मिली। बीते एपिसोड में सनी लियोन अर्जुन बिजलानी के साथ अपने शो की प्रोमोशन के लिए पहुंचीं थीं। सनी के साथ कंटेस्टेंट्स के काफी हंसी मजाक भी किया और कई लोगों की पोल भी सनी लियोन ने खोली। लेकिन एक और मजेदार वाकया यहां पर हुआ। अब्दु रोजिक एक बार फिर से अपनी चुलबुली हरकत कर बैठे।
Bigg Boss 16 के
लेटेस्ट एपिसोड में अब्दु रोजिक ने निमृत आहलुवालिया को दीदी कह दिया। इस पर निमृत बुरा मान गईं। घर के बाकी मेंबर्स को यह बात महसूस हुई तो उन्होंने अब्दु को समझाने की कोशिश की। शिव ठाकरे और
साजिद खान ने अब्दु को सहजता से समझाया कि किसी को ऐेसे ही बिना मतलब अंकल, आंटी, दीदी जैसे शब्दों से पुकारना अच्छा नहीं लगता है। लोग बुरा मान जाते हैं। अब्दु को भी उन दोनों की बात समझ में आई। इधर शिव ठाकरे ने अब्दु को तो समझा दिया लेकिन उनको नहीं पता था कि जल्द ही उनकी क्लास लगने वाली है।
सलमान लेंगे शिव ठाकरे की क्लास
बिग बॉस हाउस में 'दीदी' शब्द पर काफी पॉलिटिक्स होती दिख रही है। इसका जिक्र सलमान ने भी खुद किया है। आज के एपिसोड में सलमान खान शिव ठाकरे की जबरदस्त क्लास लेते नजर आएंगे। उन्होंने अर्चना और उनके बीच हुई लड़ाई का मुद्दा भी उठाया। इस पर शिव ठाकरे सफाई देने लगे तो सलमान बोले, 'लगता है तुम्हारी याद्दाश्त कमजोर हो गई है, डोज दूं क्या?' ये सुनकर शिव ठाकरे चुप होकर सिर झुका लेते हैं। आज के शो में कौन से कंटेस्टेंट की छु्ट्टी होने वाली है, और शिव ठाकरे के साथ किसकी और क्लास लगनी है, कुछ ही देर में पता लग जाएगा।
फिल्म 'भेड़िया' के वरुण धवन और कृति सेनन का शो में धमाल
आज के एपिसोड में फिल्म 'भेड़िया' के प्रोमोशन के लिए वरुण धवन और कृति सेनन भी पहुंचने वाले हैं। कंटेस्टेंट्स के साथ दोनों ही एक्टर्स मस्ती करने वाले हैं। वरुण धवन घर के मेल कंटेस्टेंट्स को कृति के साथ उनकी फिल्म के गाने 'अपना बना ले' रोमांटिक डांस करने का टास्क देते हैं। इसके अलावा सलमान खान भी वरुण और कृति को सलमान की फिल्मों के सुपर रोमांटिक गानों के स्टेप्स करने का टास्क देते हैं।
उनका फेमस सॉन्ग 'ये पगला है, समझाने से समझे ना' पर तीनों ही एक्टर हुक स्टेप करते नजर आने वाले हैं। कुल मिलाकर आज के एपिसोड में खूब मस्ती, रोमांस और धमाल देखने को मिलेगा।