Zeekr ने अपनी कॉम्पैक्ट लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। यह SUV विभिन्न नए फीचर्स और अंदर एक मिनी रेफ्रिजरेटर के साथ आई है। Zeekr X Luxury SUV में फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। इसके अलावा यह पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर मॉडल है जो कि हाई परफॉर्मेंस बैटरी से लैस है। यहां हम आपको Zeekr X लग्जरी एसयूवी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Zeekr X EV की कीमत
Zeekr X EV के सिंगल मोटर RWD वर्जन की कीमत 27,610 डॉलर (लगभग 22,51,705 रुपये) है। वहीं इसके हायर मॉडल की कीमत $30,000 (लगभग 24,46,620 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो Zeekr X EV ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगी। यह कंपनी की पहली EV है जो ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हुई है। हालांकि चीन के बाहर विदेशी बाजारों में कीमत ज्यादा हो सकती है। यह इम्पोर्ट टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन टैक्स के जरिए ग्राहकों को ट्रांसफर होगी। Zeekr इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्री-ऑर्डर बुक कर रही है, जिसकी जून 2023 तक अनुमानित फर्स्ट डिलीवरी है।
Zeekr का सिंगल मोटर मॉडल सिर्फ 5.8 सेकेंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं इसमें दी गई 66kWh बैटरी की बदौलत सिंगल चार्ज में 560km तक रेंज का दावा किया जाता है। हालांकि EPA के मामले में, रेंज 400 किमी तक ही सीमित हो सकती है। इसका हायर वेरिएंट सिर्फ 3.7 सेकेंड्स में 0 से 96 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।
Zeekr का लेटेस्ट मॉडल Zeekr X EV है जो कि एक लग्जरी और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है। यह फोल्डेबल रियर इलेक्ट्रिक सीट्स से लैस है। इस एसयूवी में एक फ्रिज भी दिया गया है जो टेंप्रेचर को -15ºC तक रख सकता है। काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आने वाली यह एक अर्बन एसयूवी है जो कि फेस अनलॉक और एक्सेस का सपोर्ट करती है। इंटरटेनमेंट की बात करें तो इस
इलेक्ट्रिक कार में दी गई मूविंग सेंट्रल स्क्रीन का इस्तेमाल अंदर बैठे किसी भी यात्री के इंटरटेनमेंट के लिए किया जा सकता है। Zeekr के कई वेरिएंट्स हैं, हालांकि सभी कीमत काफी ज्यादा है। Geely की साथी कंपनी होने के साथ Zeekr ब्रांड ने मजबूत EV तैयार की है।