दुनिया में अपनी अनोखी इलेक्ट्रिक कारों के लिए लोकप्रिय कंपनी टेस्ला (Tesla) ने थाईलैंड में दो नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। लॉन्च हुए नए मॉडल्स में Model 3 और Model Y शामिल हैं। इन दोनों नई कारों के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। Tesla की ये दोनों कारों रेंज और स्पीड के मामले में काफी आगे हैं। आइए टेस्ला की नई इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tesla Model 3 और Tesla Model Y की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Tesla Model 3 की कीमत 1,759,000 baht यानी कि लगभग 50,115 अमेरिकी डॉलर से शुरू होगी। वहीं Tesla Model Y की कीमत 1,959,000 baht यानी कि लगभग 55,810 अमेरिकी डॉलर से शुरू होगी। उपलब्धता की बात की जाए तो कंपनी ने वादा किया है कि इन कारों की डिलीवरी 2023 के पहले क्वार्टर से हो जाएगी। Tesla नए सुपरचार्ज सर्विस पॉइंट भी लगाने का प्लान बना रही है जो कि अगले साल की पहली तिमाही में लगाए जाने की उम्मीद है। सेंट्रल एरिया में कम से कम एक इंस्टॉलेशन होगा। इस प्लान में 2023 के आखिर तक 10 प्वाइंट तक एक्सटेंशन शामिल होगा।
Tesla Model 3 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Tesla Model 3 एक इलेक्ट्रिक सेडान है जो अधिकतम 261 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्ज में 681 KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार भी सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-100km/r की स्पीड पकड़ सकती है। Model 3 को सेफ्टी की सभी कैटेगरी और सबकैटेगरी के लिए NHTSA 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग्स दी गई हैं।
टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार इंटीरियर और एंटरटेनमेंट फीचर्स भी दिए गए हैं।
Tesla Model Y के स्पेसिफिकेशंस
Tesla Model Y एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो अधिकतम 250 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। यह कार सिर्फ 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 623 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Tesla Model Y को सेफ्टी की सभी कैटेगरी और सबकैटेगरी के लिए NHTSA 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग्स दी गई हैं।