Skoda Enyaq इलेक्ट्रिक SUV भारत में 27 फरवरी को होगी लॉन्च, इन खूबियों के साथ आती है

Skoda Enyaq इलेक्ट्रिक SUV को ग्लोबल मार्केट में 2022 में पेश किया गया था, लेकिन भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित (CBU) निर्यात किया जाएगा, जिसका असर निश्चित तौर इसकी कीमत पर भी पड़ेगा। फिलहाल इसकी भारत में कीमत की जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 13 फरवरी 2024 21:05 IST
ख़ास बातें
  • Skoda Enyaq इलेक्ट्रिक SUV को ग्लोबल मार्केट में 2022 में पेश किया गया था
  • भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित (CBU) निर्यात किया जाएगा
  • ग्लोबल मार्केट में इसे पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda) भारत में 27 फरवरी को Enyaq को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो देश में कंपनी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। इलेक्ट्रिक SUV को पहली बार भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया गया था और पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में इसे भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा भी गया। ग्लोबल मार्केट में कार को पहले ही पांच ट्रिम में पेश किया जा चुका है। भारत में भी इसके ग्लोबल वर्जन के समान स्पेसिफिकेशन्स लाने की उम्मीद है।

Skoda Enyaq इलेक्ट्रिक SUV को ग्लोबल मार्केट में 2022 में पेश किया गया था, लेकिन भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित (CBU) निर्यात किया जाएगा, जिसका असर निश्चित तौर इसकी कीमत पर भी पड़ेगा। फिलहाल इसकी भारत में कीमत की जानकारी नहीं है।

बाहरी डिजाइन की बात करें, तो 2,765 mm व्हीलबेस वाली इस SUV की लंबाई 4,648 mm, चौड़ाई 1,877 mm और ऊंचाई 1,618 mm है। Enyaq में इल्यूमिनेटिड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप और एयरो-प्रेरित अलॉय व्हील्स हैं, जो इसे मॉडर्न और कुछ हद तक फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। पीछे की तरह रैपअराउंड टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना शामिल किया गया है।

फीचर्स की बात करें, तो ग्लोबल मार्केट में Enyaq इलेक्ट्रिक कार एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, डुअल ऑल-डिजिटल डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील से लैस आती है।

यूं तो ग्लोबल मार्केट में Enyaq को पांच ट्रिम में पेश किया गया है, जिनमें से बेस मॉडल 400 किलोमीटर तक और टॉप मॉडल 550 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है। हालांकि, भारत में इसके इनमें से किसी एक वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो 77 kWh बैटरी पैक से लैस है और 500 किमी की WLTP रेंज का दावा करता है। रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस ट्रिम में 200 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 310 Nm का पीक टॉर्क मिलता है, जो 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने का दावा करता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
  2. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  3. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
  2. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  3. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  4. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  5. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  6. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  7. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  8. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  9. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  10. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.