Simple Energy ने भारत में नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Simple Dot One लॉन्च कर दिया है। 1,39,999 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आया Simple Dot One ग्राहकों के लिए 27 जनवरी से बुकिंग के लिए उपलब्ध होने वाला है। Dot One एक बार चार्ज होकर 160 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। आइए Simple Dot One के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Simple Dot One की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Simple Dot One की बेंगलुरु में एक्स शोरूम कीमत 1,39,999 रुपये तय की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 जनवरी से 1947 रुपये में
www.simpleenergy.in पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। सभी ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग 27 जनवरी से शुरू होगी, जबकि मौजूदा ग्राहकों को 1 जनवरी 2024 से 1,39,999 रुपये में Simple One से Dot One में स्विच करने को प्राथमिकता दी जाएगी। यह ई-स्कूटर 4 कलर्स Namma Red, Brazen Black, Grace White और Azure Blue में उपलब्ध है। इंट्रोडक्ट्री पेशकश के तहत Dot One को लाइटएक्स और ब्रेजेनएक्स कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी बेंगलुरु और उसके बाद अन्य शहरों में शुरू होगी।
Simple Dot One की रेंज और पावर
Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है जो कि सिर्फ 3.7 kWh की फिक्स्ड बैटरी से लैस होगा। इसमें 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सिक्योरिटी फीचर्स में डिस्क ब्रेक और सीबीएस शामिल है। स्कूटर में 35-लीटर की अंडर-सीट स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो ऐप कनेक्टिविटी के साथ बेहतर राइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। रेंज की बात करें तो Dot One एक बार चार्ज होकर IDC में 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन जाएगा। कंपनी डॉट वन के साथ 750W चार्जर प्रदान करती है।
Simple Dot One स्पेशल डिजाइन वाले टायर्स के साथ आता है, जिससे रेंज को बेहतर करने में मदद मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। 90-90 ट्यूबलेस टायर्स के साथ 12 इंच के व्हील दिए गए हैं। Simple Dot One ट्रेंड-सेटिंग सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो कि मजबूती के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रदान करता है।