मजाक नहीं है Ola का सेल्फ-ड्राइविंग ई-स्कूटर Solo, कंपनी का नया वीडियो है उसका सबूत

वीडियो में ई-स्कूटर को एक बेसमेंट पार्किंग में खुद राइड करते हुए दिखाया गया है। डिजाइन से यह Ola S1 Pro प्रतीत होता है, जो कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 3 अप्रैल 2024 19:32 IST
ख़ास बातें
  • Ola Solo एक सेल्फ-बैलेंसिंग ऑटोनोमस ई-स्कूटर है
  • इसका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें स्कूटर खुद चलता दिखाई दे रहा है
  • Ola ने इसे एक प्रोटोटाइप बताया है

Photo Credit: Ola Electric

Ola Electric ने सोमवार, 1 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया। वीडियो के जरिए कंपनी ने अपकमिंग Ola Solo को पेश किया, जो एक ऑटोनोमस ई-स्कूटर है और सेल्फ ड्राइव करने में सक्षम है। हालांकि, अप्रैल फूल डे के दिन इसे पेश करना कई लोगों के मन में संदेह लेकर आया और देखते ही देखते इंटरनेट में इसे कंपनी की ओर से अप्रैल फूल का एक मजाक समझा जाने लगा। अब, ओला के सीईओ ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि Ola Solo दरअसल में एक सच्चाई है।

भाविश अग्रवाल ने बुधवार को अपने X हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें Ola Solo को हकीकत में सेल्फ ड्राइव करते हुए दिखाया गया है। अग्रवाल ने लोगों का अप्रैल फूल का संदेह खत्म करते हुए ओला सोलो ऑटोनोमस ई-स्कूटर के एक सच्चाई होने की पुष्टि की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ""सिर्फ एक अप्रैल फूल मजाक नहीं! हमने कल ओला सोलो की घोषणा की। यह वायरल हो गया और कई लोगों ने बहस की कि क्या यह असली है या अप्रैल फूल मजाक है! जबकि वीडियो लोगों को हंसाने के लिए था, इसके पीछे की तकनीक कुछ ऐसी है कि हम इस पर काम कर रहे हैं और प्रोटोटाइप बना चुके हैं। यह दर्शाता है कि हमारी इंजीनियरिंग टीमें किस तरह का अग्रणी काम करने में सक्षम हैं।"
 

वीडियो में ई-स्कूटर को एक बेसमेंट पार्किंग में खुद राइड करते हुए दिखाया गया है। डिजाइन से यह Ola S1 Pro प्रतीत होता है, जो कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है। हर तरफ पार्क हुए वाहनों के बीच ई-स्कूटर बिना किसी राइडर या मदद के अपने आप रास्ता बनाता नजर आता है। कई जगह ऐसा प्रतीत होता है कि यह संघर्ष कर रहा है, लेकिन फिर स्कूटर खुद को संभाल लेता है, जो इसकी अच्छी बैलेंसिंग को दर्शाता है।

अग्रवाल ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि ग्राहक आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी को कंपनी के प्रोडक्ट्स में देखने वाले हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "ओला सोलो गतिशीलता के भविष्य की एक झलक है और हमारी इंजीनियरिंग टीमें दोपहिया वाहनों में ऑटोनोमस और सेल्फ-बैलेंसिग तकनीक पर काम कर रही हैं, जिसे आप हमारे भविष्य के प्रोडक्ट्स में देखेंगे।"

ओला का दावा है कि सोलो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो ट्रैफिक-स्मार्ट, एआई-सक्षम और पूरी तरह से ऑटोनोमस होगा। कंपनी के अनुसार, हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक, सोलो इलेक्ट्रिक स्कूटर का हर एक पहलू का आइडिया घर में ही पैदा हुआ है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. वाई-फाई नहीं कर रहा है ठीक से काम तो घर पर करें ये बदलाव
  2. आ गया दुनिया का पहला AI Chef, रेस्टोरेंट भी देगा 2070 की फील!
  3. Upcoming Smartphones 2025: ये 5 धमाकेदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स होने जा रहे हैं लॉन्च
  4. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीम
#ताज़ा ख़बरें
  1. आ गया दुनिया का पहला AI Chef, रेस्टोरेंट भी देगा 2070 की फील!
  2. वाई-फाई नहीं कर रहा है ठीक से काम तो घर पर करें ये बदलाव
  3. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
  4. AKAI ने PowerView सीरीज में 32 इंच HD से लेकर 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, कीमत मात्र 13,990 से शुरू
  5. Vivo का वाटरप्रूफ स्मार्टफोन मिल रहा 9000 से भी ज्यादा सस्ता, यहां आई तगड़ी डील
  6. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  7. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  8. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  9. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  10. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.