Ola S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,99,999 रुपये था। वहीं Roadster X Plus की कीमत घटाकर 1,89,999 रुपये कर दी गई है, जो पहले 2,24,000 रुपये थी।
Ola S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,99,999 रुपये का था
Photo Credit: Ola
Ola Electric ने 15 अगस्त को अपने सालाना Sankalp इवेंट में बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि अब उसके दो फ्लैगशिप मॉडल - S1 Pro Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X Plus इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में भारत में बनी 4680 बैटरी सेल का इस्तेमाल होगा। कंपनी का कहना है कि इससे लोकलाइजेशन के मिशन को मजबूती मिलेगी और लंबे समय तक बैटरी डिपेंडेंसी कम होगी। इन दोनों EVs की डिलीवरी नवरात्रि के बाद शुरू होगी।
कीमत की बात करें तो, S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,99,999 रुपये था। वहीं Roadster X Plus की कीमत घटाकर 1,89,999 रुपये कर दी गई है, जो पहले 2,24,000 रुपये थी। इसके अलावा Ola ने एक नया मॉडल S1 Pro Sport भी पेश किया है, जिसकी कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई है जबकि डिलीवरी जनवरी 2026 से होगी।
नई बैटरी सेल इंटीग्रेशन Ola के 110-एकड़ Ola Gigafactory से जुड़ी है, जिसकी शुरुआती क्षमता 5GWh है और आने वाले समय में इसे फेज्ड तरीके से 100GWh तक बढ़ाया जाएगा। फिलहाल भारत की EV इंडस्ट्री चीन, ताइवान, जापान और कोरिया से लिथियम-आयन सेल इम्पोर्ट करती है। Ola भी अब तक LG Chem (दक्षिण कोरिया) और चीन से सेल्स खरीदता रहा है।
कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने इवेंट में कहा, “हम इस नवरात्रि से डिलीवरी शुरू करेंगे। अब हमारे स्कूटर्स का हर पार्ट भारत में बना है। यह हमारे लिए एक बड़ा माइलस्टोन है।”
कंपनी ने आगे यह भी बताया कि धीरे-धीरे सभी मॉडल्स में बैकवर्ड इंटीग्रेशन लागू किया जाएगा, हालांकि इसकी फाइनल टाइमलाइन अभी तय नहीं की गई है। इसके अलावा Ola Electric ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप मोटरसाइकिल DiamondHead को भी टीज किया, जिसमें नई बैटरी सेल टेक्नोलॉजी और Ola की AI वेंचर Krutrim द्वारा डेवलप्ड AI चिप इस्तेमाल किया जाएगा। इसे 2027 तक लॉन्च करने की योजना है और अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये रखी गई है।
हां, Ola Electric ने अपनी इंडिजिनस 4680 बैटरी सेल डेवलप की है, जिसे अब S1 Pro Plus और Roadster X Plus में इंटीग्रेट किया गया है।
S1 Pro Plus की कीमत अब 1,69,999 रुपये है, जबकि Roadster X Plus की नई कीमत 1,89,999 रुपये है।
S1 Pro Sport की कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी 2026 से होगी।
S1 Pro Plus और Roadster X Plus की डिलीवरी नवरात्रि के बाद शुरू होगी।
Ola Gigafactory की शुरुआती क्षमता 5 GWh है, जिसे फेज़ वाइज 100 GWh तक बढ़ाया जाएगा।
हां, कंपनी अब तक South Korea की LG Chem और चीन से सेल्स इम्पोर्ट करती रही है, लेकिन धीरे-धीरे लोकलाइजेशन बढ़ाया जा रहा है।
Ola Electric का कहना है कि DiamondHead मोटरसाइकिल 2027 तक लॉन्च की जाएगी और इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये होगी।
कंपनी का दावा है कि लोकल बैटरी सेल से लंबे समय तक लागत कम होगी और EV सेगमेंट में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।