Rs 34,000 तक सस्ते हुए Ola S1 Pro+ स्कूटर और Roadster X+ मोटरसाइकिल, Made in India बैटरी सेल लॉन्च

Ola S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,99,999 रुपये था। वहीं Roadster X Plus की कीमत घटाकर 1,89,999 रुपये कर दी गई है, जो पहले 2,24,000 रुपये थी।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 अगस्त 2025 13:50 IST
ख़ास बातें
  • Ola Electric ने 4680 लोकल बैटरी सेल का इंटीग्रेशन किया
  • S1 Pro Plus और Roadster X Plus की कीमतों में कटौती
  • नया S1 Pro Sport भी लॉन्च, नवरात्रि के बाद डिलीवरी

Ola S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,99,999 रुपये का था

Photo Credit: Ola

Ola Electric ने 15 अगस्त को अपने सालाना Sankalp इवेंट में बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि अब उसके दो फ्लैगशिप मॉडल - S1 Pro Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X Plus इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में भारत में बनी 4680 बैटरी सेल का इस्तेमाल होगा। कंपनी का कहना है कि इससे लोकलाइजेशन के मिशन को मजबूती मिलेगी और लंबे समय तक बैटरी डिपेंडेंसी कम होगी। इन दोनों EVs की डिलीवरी नवरात्रि के बाद शुरू होगी।

कीमत की बात करें तो, S1 Pro Plus अब 1,69,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,99,999 रुपये था। वहीं Roadster X Plus की कीमत घटाकर 1,89,999 रुपये कर दी गई है, जो पहले 2,24,000 रुपये थी। इसके अलावा Ola ने एक नया मॉडल S1 Pro Sport भी पेश किया है, जिसकी कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई है जबकि डिलीवरी जनवरी 2026 से होगी।

नई बैटरी सेल इंटीग्रेशन Ola के 110-एकड़ Ola Gigafactory से जुड़ी है, जिसकी शुरुआती क्षमता 5GWh है और आने वाले समय में इसे फेज्ड तरीके से 100GWh तक बढ़ाया जाएगा। फिलहाल भारत की EV इंडस्ट्री चीन, ताइवान, जापान और कोरिया से लिथियम-आयन सेल इम्पोर्ट करती है। Ola भी अब तक LG Chem (दक्षिण कोरिया) और चीन से सेल्स खरीदता रहा है।

कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने इवेंट में कहा, “हम इस नवरात्रि से डिलीवरी शुरू करेंगे। अब हमारे स्कूटर्स का हर पार्ट भारत में बना है। यह हमारे लिए एक बड़ा माइलस्टोन है।”

कंपनी ने आगे यह भी बताया कि धीरे-धीरे सभी मॉडल्स में बैकवर्ड इंटीग्रेशन लागू किया जाएगा, हालांकि इसकी फाइनल टाइमलाइन अभी तय नहीं की गई है। इसके अलावा Ola Electric ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप मोटरसाइकिल DiamondHead को भी टीज किया, जिसमें नई बैटरी सेल टेक्नोलॉजी और Ola की AI वेंचर Krutrim द्वारा डेवलप्ड AI चिप इस्तेमाल किया जाएगा। इसे 2027 तक लॉन्च करने की योजना है और अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये रखी गई है।

क्या Ola Electric ने नई बैटरी सेल खुद बनाई है?

हां, Ola Electric ने अपनी इंडिजिनस 4680 बैटरी सेल डेवलप की है, जिसे अब S1 Pro Plus और Roadster X Plus में इंटीग्रेट किया गया है।

नई कीमतें क्या हैं?

S1 Pro Plus की कीमत अब 1,69,999 रुपये है, जबकि Roadster X Plus की नई कीमत 1,89,999 रुपये है।

नए S1 Pro Sport की कीमत और उपलब्धता क्या है?

S1 Pro Sport की कीमत 1,49,999 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी 2026 से होगी।

इन वाहनों की डिलीवरी कब से शुरू होगी?

S1 Pro Plus और Roadster X Plus की डिलीवरी नवरात्रि के बाद शुरू होगी।

Ola Gigafactory की क्षमता कितनी है?

Ola Gigafactory की शुरुआती क्षमता 5 GWh है, जिसे फेज़ वाइज 100 GWh तक बढ़ाया जाएगा।

क्या Ola Electric अभी भी बैटरी सेल इम्पोर्ट करती है?

हां, कंपनी अब तक South Korea की LG Chem और चीन से सेल्स इम्पोर्ट करती रही है, लेकिन धीरे-धीरे लोकलाइजेशन बढ़ाया जा रहा है।

DiamondHead मोटरसाइकिल कब लॉन्च होगी?

Ola Electric का कहना है कि DiamondHead मोटरसाइकिल 2027 तक लॉन्च की जाएगी और इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये होगी।

नई बैटरी सेल का फायदा क्या होगा?

कंपनी का दावा है कि लोकल बैटरी सेल से लंबे समय तक लागत कम होगी और EV सेगमेंट में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Ola, Ola S1 Pro, Ola Roadster X Plus, Ola Gigafactory
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  2. Excitel का 365 दिनों की वैधता वाला ब्रॉडबैंड प्लान 300Mbps इंटरनेट के साथ Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber को
  3. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  4. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  5. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  6. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 vs OnePlus 13s vs Vivo X200 FE: जानें कौन सा फोन है बेहतर?
  2. WhatsApp लगा रहा AI चैटबॉट पर प्रतिबंध, ChatGPT और अन्य AI प्लेटफॉर्म नहीं करेंगे काम
  3. दिवाली के बाद भी Flipkart पर ऑफर्स का बारिश, मात्र 10 हजार से भी सस्ता मिल रहा Oppo का ये 5G स्मार्टफोन
  4. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी पर सब्सिडी के खिलाफ चीन ने की WTO में शिकायत
  5. Poco F8 Ultra जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग
  6. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का पहला स्थान बरकरार, Apple का 10 प्रतिशत मार्केट शेयर
  7. Redmi K90 Pro Max में होगा 6.9 इंच डिस्प्ले, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  8. OnePlus 15 आ रहा है इंडिया, 7300mAh बैटरी और 165Hz रिफ्रेश रेट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हुए कंफर्म
  9. पॉल्यूशन की टेंशन खत्म! यहां देखें Rs 10,000 के अंदर आने वाले टॉप एयर प्यूरीफायर (2025 एडिशन)
  10. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.