ऑटोमोबाइल कंपनी Fiat ने बाजार में Topolino EV को पेश कर दिया है। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार Citroen Ami जैसी लगती है, जिसका लिमिटेड रग्ड वर्जन हाल ही में पेश किया गया था। TopolinoEV मौजूदा Fiat 500 सीरीज से छोटा मॉडल है। इसमें ब्राउन कलर के कपड़े से तैयार रिट्रेक्टेबल रूफ, रिडिजाइन फ्रंट एंड और क्रीम लैदर सीट्स दी गई हैं। यहां हम आपको Fiat Topolini के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Fiat Topolino की कीमत
फिलहाल Topolino की कीमत को लेकर Fiat ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन Citroen Ami यूरोप के कुछ हिस्सों में €25 (लगभग 2,208 रुपये) मासिक भुगतान और €3,850 (लगभग 3,40,097 रुपये) के डाउन पेमेंट पर लीज पर उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि Fiat Topolino की कीमत Citroen Ami जैसी हो सकती है।
Fiat Topolino की खासियतें
Topolino में वही ड्राइवट्रेन है जो
Citroen Ami में दी गई है। यह ज्यादा अलग नहीं है क्योंकि Fiat और Citroen दोनों ही Stellaantis ब्रांड के अंतर्गत आते हैं। Fiat Topolino में किनारे खुले हैं। इस
इलेक्ट्रिक कार में 5.5kWh की ईवी बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 76 किमी की दूरी तय कर सकती है। टोपोलिनो की अधिकतम स्पीड 45 किमी स्पीड प्रति घंटे की है। Fiat Topolino के इंटीरियर की जानकारी नहीं दी गई है। यह काफी हद तक Ami के इंटीरियर जैसा हो सकता है जिसमें एक चार्जिंग पोर्ट और एक फोन होल्डर मौजूद है। Topolino एक प्रकार से क्वाड्रिसाइकिल है और इसे शहर में चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है।
फिएट के अनुसार, Topolino का डिजाइन युवाओं को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है। Fiat का कहना है कि नई ईवी ग्राहकों के लिए शहर में इस्तेमाल के लिए बेस्ट और मजबूत ऑप्शन के साथ आती है। स्टेलेंटिस ने 2030 तक बीईवी की 100 प्रतिशत पैसेंजर कारों के लिए बिक्री टारगेट रखा है।