मीरा-भयंदर नगर निगम (MBMC) को EKA Mobility द्वारा 57 इलेक्ट्रिक बसे डिलीवर की जाएंगी। कंपनी ने गुरुवार को घोषणा करते हुए बताया कि जल्द शहर के लाखों लोगों को इन बसों का फायदा मिलेगा। वाहन और टेक्नोलॉजी कंपनी EKA Mobility की ये इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित होंगी। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि MBMC से मिले इस बड़े ऑर्डर को कब तक पूरा किया जाएगा।
EKA Mobility ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि मीरा-भयंदर नगर निगम द्वारा कंपनी को 57 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है। कंपनी का मानना है कि इन इलेक्ट्रिक बसों से हर साल लगभग 1,33,15,200 यात्रियों को फायदा होगा। कंपनी के मुताबिक, ये 57 ई-बसें एयर कंडीशनिंग, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और आवश्यक सुरक्षा उपायों जैसी सुविधाओं से लैस होंगी।
इसके अलावा, डाउनटाइम को कम करने के लिए ई-बसों को चार्जिंग बुनियादी ढांचे से लैस किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इन 57 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती से डीजल बसों की तुलना में 33,704 टन CO2 उत्सर्जन की बचत होने की उम्मीद है और यह 102,134 पेड़ लगाने के बराबर है।
कंपनी का कहना है कि EKA Mobility ने हाइड्रोजन ईंधन सेल प्लेटफॉर्म पर 9-मीटर सिटी बस भी विकसित की है, जिसे भारतीय सड़क परिवहन आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन किया गया है। कंपनी का प्लान इस टेक्नोलॉजी के साथ तेजी से आगे बढ़ने का है। ईकेए मोबिलिटी ने यह भी कहा है कि कंपनी ई-एलसीवी रेंज के साथ-साथ कई इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन-सेल बस वेरिएंट पेश करने की योजना बना रही है।