BYD ने हाल ही में शंघाई ऑटो शो (Shanghai Auto Show) में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार Seagull EV को शोकेश किया, जो एक छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक है। कहा जा रहा है कि BYD की यह इलेक्ट्रिक कार चीन में धूम मचा सकती है और जल्द सबसे ज्यादा बिकने वाली EV बन सकती है। कार को ड्राइविंग रेंज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो 305 Km और 405 Km की रेंज देंगे। इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी मिलेगा।
Reuters की
रिपोर्ट के अनुसार, BYD Seagull EV की चीन में कीमत 78,000 युआन (करीब 9.28 लाख रुपये) से शुरू होगी। जैसा कि हमने ऊपर बताया, इलेक्ट्रिक कार को रेंज के आधार पर दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत के साथ सेल शुरू होने के बाद, नई BYD हैचबैक चीन में सबसे सस्ती ईवी में से एक होगी।
फिलहाल कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन यदि यह करीब 10 लाख रुपये में भारत में लॉन्च होती है, तो यह Tata Tiago, MG Comet EV जैसी सस्ती इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी।
खासियतों की बात करें, तो BYD Seagull EV की मैक्सिमम रेंज 405 Km होगी। इसमें एक फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलेगा, जिससे EV की लिथियम-आयरन-फॉस्फेट BYD ब्लेड बैटरी 30 मिनट के भीतर 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। फिलहाल कंपनी ने ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स को पर्दे के पीछे ही रखा है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में हमें इसके बारे में अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि BYD Seagull EV न केवल घरेलू बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहद लोकप्रिय प्रोडक्ट बन सकता है। स्ट्रैटेजी एडवाइजरी फर्म ऑटोमोबिलिटी के सीईओ बिल रुसो को उम्मीद है कि सीगल ईवी लॉन्च के छह महीने के भीतर चीन की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी ग्राहकों के बारे में बात करते हुए रूसो ने यह भी कहा, (अनुवादित) "कहीं भी हर किसी के लिए अफोर्डेबिलिटी आकर्षक है, चाहे वह एक उभरता हुआ बाजार हो, संयुक्त राज्य अमेरिका या यूरोप, इस तरह के मूल्य के साथ इस तरह की कार बिकेगी।"