Audi ने चीन में अपने नए EV ब्रांड के नाम की घोषणा की है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका नाम AUDI रखा गया है। हालांकि, यहां मुख्य ब्रांड की तुलना में कुछ अंतर हैं। नया AUDI नाम चार बोल्ड अक्षरों से बना है और कंपनी ने यहां अपने सिग्नेचर चार रिंग्स को शामिल नहीं किया है, जिसका मतलब है कि इसके EVs में आगे और पीछे चार रिंग दिखाई नहीं देंगे, इसके बजाय बड़े अक्षरों में AUDI लिखा दिखाई देगा। ऑडी चीन में स्थानीय पार्टनर शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (SAIC) के सहयोग से ऑपरेट करेगी। नाम की घोषणा के साथ कंपनी ने नए AUDI E कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है।
Audi और SAIC ने चीन में नए EV ब्रांड के नाम का
खुलासा किया। कंपनी चीन में AUDI नाम के तहत अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करेगी। यहां AUDI में बोल्ड और बड़े अक्षरों का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही देश में आने वाले EVs में Audi की सिग्नेचर चार रिंग्स को शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, चीन में AUDI E कॉन्सेप्ट को भी पेश किया गया। इसके तहत तीन प्रोडक्शन मॉडल का प्रिव्यू किया गया था, जिन्हें 2025 के मध्य से चीन में पेश किया जाएगा।
खास चाइनीज मार्केट के लिए डेवलप किए जा रहे E कॉन्सेप्ट की लंबाई 4,870 mm, चौड़ाई 1,990 mm और ऊंचाई 1,460 mm है। व्हीलबेस 2,950 mm है। इस कॉन्सेप्ट में एक लंबा हुड है, जिसका डिजाइन नवीनतम Audi AG मॉडल की शैली से थोड़ा अलग है। इस कॉन्सेप्ट में फ्रंट ग्रिल पर AUDI लोगो को देखा जा सकता है। कॉन्सेप्ट को Audi AG और SAIC द्वारा को-डेवलप किया गया है। दोनों ब्रांड्स ने एक खास Advanced Digitized Platform को तैयार किया गया है, जिसपर आने वाले EV मॉडल्स को तैयार किया जाएगा।
इनमें से पहले मॉडल में 800-वोल्ट इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स शामिल हैं। पावरट्रेन कुल 764 bhp और 800 Nm जनरेट करने में सक्षम है। AUDI E मात्र 3.6 सेकंड में 0-100 kmph पहुंचने का दावा करती है। इसे Quattro फोर-व्हील ड्रा्इव और टॉर्क वेक्टोरिंग क्षमता के साथ पेश किया जाएगा
बैटरी पैक की बात करें, तो AUDI E में 100 kWh क्षमता का पैक मिलेगा, जो 700 किलोमीटर (CLTC टेस्ट) की फुल चार्ज रेंज का दावा करता है। ब्रांड रैपिड चार्जिंग को भी जोड़ने वाली है, जो 10 मिनट के चार्ज पर EV को 370 km तक दौड़ाने का दावा करती है।
AUDI E के केबिन में एक फ्रीस्टैंडिंग कर्व्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। इसके सॉफ्टवेयर सिस्टम को चेहरे की पहचान करने और यूजर के पर्सनल डिवाइस के इंटिग्रेशन के साथ बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड पहले मॉडल का प्रोडक्शन अगले साल के मध्य में शुरू होगा, जिसके बाद ब्रांड 2026 में एक इलेक्ट्रिक सेडान पेश करेगा और इसके बाद 2027 में एक एसयूवी पेश करेगा।