कैलिफोर्निया स्थित एलेफ एयरोनॉटिक्स (Alef Aeronautics) को दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार के लिए अप्रूवल मिल गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एलेफ फ्लाइंग कार (Flying Car) को अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Fओओ) से एक स्पेशल उड़ान योग्यता सर्टिफिकेशन मिला है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इस तरह के उड़ने वाले व्हीकल उड़ान भरने के लिए अमेरिकी सरकार से कानूनी मंजूरी दी है।
Alef Aeronautics का गठन 2015 में दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बनाने के उद्देश्य से किया गया था। पिछले करीब सात सालों से कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को विकसित कर रही है। इसका डिजाइन और खासियतों को पहले ही पेश किया जा चुका है और अब, Electrek की
रिपोर्ट के अनुसार, यह अमेरिकी सरकार द्वारा उड़ने की मंजूरी मिलने के बाद आसमान में कानूनी रूप से उड़ने के लिए तैयार है।
Alef Model A इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप अक्टूबर, 2021 में पेश किया गया था और उस समय कंपनी ने पुष्टि की थी कि इसे 2025 तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, FAA वर्तमान में इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) वाहनों के लिए अपनी नीतियों पर काम कर रहा है, साथ ही eVTOL और ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच इंटरेक्शन को भी कंट्रोल कर रहा है। ऐसे में फिलहाल कुछ खास स्थानों और उद्देश्यों के लिए उड़ने की इजाजत दी गई है।
मॉडल ए फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार $150 (करीब 12,500 रुपये) के टोकन अमाउंट के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Alef का
दावा है कि Model A 200 मील की ड्राइविंग रेंज और 110 मील की फ्लाइंग रेंज देने में सक्षम है। इसके डिजाइन की बात करें, तो एलेफ फ्लाइंग कार में फ्यूचरिस्टिक फ्लोई शेप है, लेकिन यह किसी प्रकार के अनूठे डिजाइन के साथ नहीं आती है। इसका ढांचा पारंपरिक कार के समान है। मॉडल ए की बॉडी के अंदर आठ प्रोपेलर हैं। इस फ्लाइंग व्हीकल में एक या ज्यादा से ज्यादा दो व्यक्ति आराम से बैठ सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि वह एक ऐसी कार भी बनाना चाहती है, जो हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर काम करती हो। इसकी रेंज लगभग 400 मील या 644 किमी हो सकती है।