Tesla के पास पिछले वर्ष के अंत में थे 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन

पिछले वर्ष टेस्ला ने पेमेंट के विकल्प के तौर पर बिटकॉइन की अनुमति दी थी लेकिन क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग से एनवायरमेंट को नुकसान की आशंका के कारण जल्द ही इस विकल्प को हटा दिया था

विज्ञापन
राधिका पाराशर, अपडेटेड: 8 फरवरी 2022 19:02 IST
ख़ास बातें
  • टेस्ला ने क्रिप्टो से पेमेंट दोबारा शुरू करने का विकल्प खुला रखा है
  • टेस्ला ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड संख्या में व्हीकल्स की डिलीवरी की है
  • कंपनी ने इस वर्ष प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बनाई है

पिछले वर्ष कंपनी को क्रिप्टो इनवेस्टमेंट में लगभग 10.1 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है

अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी Tesla के पास पिछले वर्ष के अंत में लगभग 1.5 अरब डॉलर (लगभग 11,200 करोड़ रुपये) के बिटकॉइन थे। कंपनी ने US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि पिछले वर्ष कंपनी को क्रिप्टो इनवेस्टमेंट में लगभग 10.1 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। 

टेस्ला के हेड एलन मस्क क्रिप्टोकरंसीज के बड़े समर्थक हैं और वह विशेषतौर पर मीम कॉइन Dogecoin में दिलचस्पी रखते हैं। पिछले वर्ष टेस्ला ने पेमेंट के विकल्प के तौर पर बिटकॉइन की अनुमति दी थी लेकिन क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग से एनवायरमेंट को नुकसान की आशंका का कारण बताते हुए जल्द ही इस विकल्प को हटा दिया था। टेस्ला ने कहा है कि वह बिजनेस की स्थिति और एनवायरमेंट से जुड़े बिंदुओं के आधार पर क्रिप्टो एसेट्स में अपनी होल्डिंग को कम कर सकती है। SEC को फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "हमारा मानना है कि क्रिप्टो एसेट्स में लंबी अवधि में इनवेस्टमेंट के साथ ही पेमेंट के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की भी संभावना है।"

मस्क अक्सर यह कहते रहें हैं कि उनके लिए बिटकॉइन प्रति दिन की पेमेंट के विकल्प के बजाय लंबी अवधि में इनवेस्टमेंट का जरिया है। हालांकि, उनकी दिलचस्पी Dogecoin में अधिक है। टेस्ला ने पिछले वर्ष के अंत में बताया था कि कस्टमर्स उसके मर्चेंडाइज की चुनिंदा रेंज को  Dogecoin से खरीद सकेंगे। मार्केट में उतार-चढ़ाव और रेगुलेटरी सख्ती के बावजूद टेस्ला ने अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए क्रिप्टो से पेमेंट का विकल्प दोबारा शुरू करने का विकल्प खुला रखा है। 

चौथी तिमाही में टेस्ला का रेवेन्यू बढ़कर 17.72 अरब डॉलर (लगभग 1,33,435 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। Refinitiv से IBES डेटा के अनुसार, यह एनालिस्ट्स के 16.57 अरब डॉलर के अनुमान से ज्यादा है। अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की तुलना में टेस्ला ने सप्लाई चेन की मुश्किलों से निपटने में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए कंपनी ने अधिक संख्या में उपलब्ध चिप्स का इस्तेमाल करने के अलावा सॉफ्टवेयर में बदलाव जैसी कोशिशें की हैं। टेस्ला ने चौथी तिमाही में कस्टमर्स को रिकॉर्ड संख्या में व्हीकल्स की डिलीवरी की है। मस्क ने कहा कि इस वर्ष भी चिप की सप्लाई में कमी रह सकती है। इस समस्या के अगले वर्ष दूर होने की उम्मीद है।
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Electric vehicles, Tesla, Elon Musk, America, Investment, Bitcoin, Crypto
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  2. अब Rs 2 हजार के फीचर फोन में भी मिलेगा AI, itel ने लॉन्च किया Super Guru 4G Max
  3. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. आपको बदलने की जरूरत नहीं, अब रोबोट खुद बदलेगा अपनी बैटरी; यहां देखें वीडियो
  2. अब Rs 2 हजार के फीचर फोन में भी मिलेगा AI, itel ने लॉन्च किया Super Guru 4G Max
  3. Upcoming Electric Cars in India: 2025 में भारत में धमाल मचाएंगी Maruti से VinFast तक ये नई इलेक्ट्रिक कारें
  4. Infinix Smart 10 इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, Flipkart पर होगी बिक्री
  5. इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे करें चेक, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
  6. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
  7. Realme Narzo 80 Lite 4G हुआ 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. OnePlus ने सस्ता टैबलेट Pad Lite किया लॉन्च, 8GB रैम, 9340mAh बैटरी के साथ कीमत 13 हजार से भी कम
  9. India vs England 4th Test Match Live: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच अब से कुछ ही देर में, ऐसे देखें लाइव
  10. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.