क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आई बड़ी मंदी के बावजूद विश्व भर में क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल करेंसी को पेमेंट का माध्यम बनाया जा रहा है। अब स्विट्जरलैंड की ट्रैवल कंपनी कुओनी बिजनेस ट्रेवल (Kuoni Business Travel) ने क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट स्वीकार करने की बात कही है। कंपनी ने घोषणा की है कि कुओनी के कस्टमर अब बिजनेस ट्रिप ऑर्गेनाइज करते वक्त पेमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने कई पॉपुलर डिजिटल टोकनों को लिस्ट में रखा है।
Kuoni Business Travel ने अपने पोर्टफोलियो में
क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट को जोड़ दिया है। aboutTravel की
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने एक घोषणा कर कहा कि कुओनी के कस्टमर्स अब बिजनेस ट्रिप बनाते समय बिटकॉइन (Bitcoin) समेत 7 टोकनों में पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए क्रिप्टो पेमेंट सर्विस बिटपे (BitPay) के साथ हाथ मिलाया है। कुओनी बिजनेस ट्रैवल 116 साल पुरानी कंपनी है और इसे 1906 में शुरू किया गया था।
कुओनी बिजनेस ट्रैवल कंपनी ने कहा है कि उसके कस्टमर्स अब Bitpay के माध्यम से
Bitcoin (BTC),
Ethereum (ETH),
Dogecoin (DOGE),
Shiba Inu (SHIB),
Bitcoin Cash (BCH),
Litecoin (LTC) और
Wrapped Bitcoin (WBTC) में पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि क्रिप्टो पेमेंट आधुनिक पेमेंट मेथड की मांग है। क्रिप्टो को पेमेंट मेथड के रूप में अपनाकर कंपनी अपने कस्टमर्स को मॉडर्न डिजिटल पेमेंट सर्विसेज का विकल्प उपलब्ध करवाना चाहती थी।
क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट शुरू करने की बात अब नई नहीं रह गई है। दुनिया के हर कोने से रोजाना इस तरह की खबरें आ रही हैं। अब ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में क्रिप्टो पेमेंट्स को जोड़ती जा रही हैं, भले ही मार्केट की स्थिति कैसी भी क्यों न हो। पिछले दिनों क्रिप्टो मार्केट में आई भयानक मंदी के बावजूद क्रिप्टो एडॉप्शन की खबरें लगातार आती रहीं। इसके लिए श्रेय BitPay और NowPayments जैसी कंपनियों को भी जाता है जो क्रिप्टो पेमेंट सर्विस मुहैया करवाती हैं। Balenciaga, Gucci और Tag Heuer जैसे विश्व प्रसिद्ध ब्रैंड्स भी क्रिप्टो पेमेंट्स को इससे पहले ही अपना चुके हैं।