Dogecoin में उछाल से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग ऐप Robinhood हुई मालामाल!

Robinhood, कमीशन मुक्त क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग ऐप, के 233 मिलियन डॉलर (लगभग 1,730 करोड़ रुपये) के रिवेन्यू में डॉजकॉइन का साल की दूसरी तिमाही में लगभग 62 प्रतिशत हिस्सा था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 21 अगस्त 2021 09:45 IST
ख़ास बातें
  • Robinhood एक कमीशन मुक्त क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग ऐप है।
  • बढ़ते नए यूजर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में अपना पहला ट्रेड करना पसंद किया।
  • 20 अगस्त (3:12pm IST) तक, भारत में डॉजकॉइन की कीमत 24.48 रुपये थी।

रॉबिनहुड ने पिछले महीने अपना आईपीओ लॉन्च किया था।

Robinhood, कमीशन मुक्त क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग ऐप, के 233 मिलियन डॉलर (लगभग 1,730 करोड़ रुपये) के रिवेन्यू में डॉजकॉइन का साल की दूसरी तिमाही में लगभग 62 प्रतिशत हिस्सा था। अमेरिकी अधिकारियों को दी अपनी कमाई की रिपोर्ट में रॉबिनहुड, जिसने पिछले महीने अपना आईपीओ लॉन्च किया था, ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में Q2 2021 में अपने रिवेन्यू में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की। यह पिछले साल 5 मिलियन डॉलर (लगभग 37.2 करोड़ रुपये) थी जबकि अब यह 233 मिलियन डॉलर (लगभग 17.33 अरब रुपये) हो गई है। टेक टाइकून एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया पर इसका समर्थन करने के बाद डॉजकॉइन काफी पॉपुलर हुआ है और अरबपति निवेशक मार्क क्यूबन ने भी इसका समर्थन किया है।

जुलाई में, जब कंपनी ने अपनी प्रारंभिक पब्लिक ऑफरिंग शुरू की तो उसने IPO प्रॉस्पेक्टस में कहा कि डॉजकॉइन ने पहली तिमाही में क्रिप्टोकरेंसी रिवेन्यू का लगभग 34% हिस्सा लिया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 4% था। और अब, दूसरी तिमाही में डॉजकॉइन का हिस्सा लगभग दोगुना हो गया है। बिटकॉइन, दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी और डॉजकॉइन के समर्थन में मस्क द्वारा ट्वीट्स की बाढ़ के साथ उछाल आया।

Robinhood ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को बताया कि प्लैटफॉर्म पर सभी लेनदेन-आधारित रिवेन्यू में क्रिप्टोकरेंसी का लगभग 52% हिस्सा था। इसने यह भी कहा कि इसके नए यूजर्स की बढ़ती संख्या ने क्रिप्टोकरेंसी में अपना पहला ट्रेड करना पसंद किया, न कि इक्विटी।

रॉबिनहुड के सह-संस्थापक और सीईओ Vlad Tenev ने कहा, "हम रॉबिनहुड के माध्यम से पहली बार फाइनेंशिअल सिस्टम तक पहुंचने वाले लोगों की संख्या से प्रोत्साहित हैं।"
हालांकि रॉबिनहुड, जो निवेशकों को Bitcoin, Dogecoin, और Ethereum सहित प्रमुख डिजिटल करेंसी को खरीदने और बेचने की अनुमति देता है, नए निवेशकों की बढ़ती संख्या के लिए कमीशन-मुक्त स्टॉक ट्रेडिंग लाया, यह क्रिप्टोकरेंसी उछाल से बेहद लाभान्वित हुआ। रॉबिनहुड का बिजनेस मॉडल मार्केट मेकर्स को ऑर्डर रूट करने और ऑर्डर वैल्यू का एक प्रतिशत लेने पर आधारित है।

क्रिप्टोकरेंसी ने मई के बाद से मार्केट क्रैश होने के बाद से बेहद अस्थिर चलन देखा है। हालांकि यह अब ठीक हो गया है और टॉप कॉइन एक संतोषजनक स्तर पर वापस आ गए हैं, मगर यह अभी तक निश्चित नहीं है कि क्या बाजार अभी तक स्थिर है। 20 अगस्त (3:12pm IST) तक, भारत में डॉजकॉइन की कीमत 24.48 रुपये थी।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.