आज से लाइव होने वाला Ethereum 2.0 कर सकता है Bitcoin से बेहतर प्रदर्शन!

Ethereum प्लैटफॉर्म की सशक्त एप्लीकेशन, पर्यावरण पर कम प्रभाव और टेक्निकल अपग्रेड से ईथर टोकन को बिटकॉइन से बेहतर प्रदर्शन जारी रखने में मदद मिल सकती है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 4 अगस्त 2021 14:09 IST
ख़ास बातें
  • इथेरियम 2.0 में माइग्रेशन ईथर के खनन ऊर्जा उपयोग को कम करेगा।
  • DeFi एप्लीकेशन्स में ब्लॉकचेन का उपयोग भी कीमतों को सपोर्ट करेगा।
  • EIP-1559 एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड है।

सोमवार को ईथर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 306 अरब डॉलर (करीब 22,73,240 करोड़ रुपये) था।

Ethereum प्लैटफॉर्म की सशक्त एप्लीकेशन, पर्यावरण पर कम प्रभाव और टेक्निकल अपग्रेड से ईथर टोकन को बिटकॉइन से बेहतर प्रदर्शन जारी रखने में मदद मिल सकती है, Pantera Capital के सीईओ डैन मोरेहेड ने कहा। चूंकि ईथर बाद में आने वाला कॉइन है तो बिटकॉइन की तुलना में यह नया भी है और इसी लिहाज से ईथर को बिटकॉइन की तुलना में आगे चलना है, मोरेहेड ने सोमवार को रॉयटर्स ग्लोबल मार्केट्स फोरम (Reuters Global Markets Forum) को बताया, यह कहते हुए कि नवीनतम एथेरियम इम्प्रूवमेंट प्रपोजल (EIP) 1559 अपग्रेड इसे एक फिक्स्ड एैसेट की तरह अधिक व्यापार करने में मदद करेगा।

भारत में बिटकॉइन की कीमत 4 अगस्त को 28.2 लाख रुपये और भारत में इथेरियम की कीमत 1.85 लाख रुपये थी। उन्होंने कहा, "आप उन लोगों में परिवर्तन चलन देखेंगे जो धन को जमा करना चाहते हैं, वे इसे केवल बिटकॉइन में न करके (ईथर) में कर रहे हैं।" बुधवार को लाइव होने के लिए शेड्यूल किया गया, EIP 1559 महत्वपूर्ण रूप से बदलता है कि इथेरियम ब्लॉकचेन पर ट्रांजेक्शन कैसे प्रोसेस किया जाता है और साथ ही ईथर टोकन की सप्लाई को कम करता है।

मोरेहेड ने कहा कि अपग्रेडेड "इथेरियम 2.0" में शिफ्ट हो जाना बिटकॉइन के बड़े कार्बन फुटप्रिंट की तुलना में ईथर के खनन ऊर्जा उपयोग को कम करेगा। उन्होंने कहा कि डीसेंट्रेलाइज फाइनेंस (DeFi) एप्लीकेशन्स में ब्लॉकचेन का उपयोग भी कीमतों को सपोर्ट करेगा। Ether, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, की कीमत 2021 में दोगुनी से अधिक होकर सोमवार को करीब 2,608 डॉलर (लगभग 1.9 लाख रुपये) हो गई, जबकि बिटकॉइन 46 प्रतिशत बढ़कर 39,166 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) हो गया।

CoinGecko.com के मुताबिक, सोमवार को ईथर का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 306 अरब डॉलर (करीब 22,73,240 करोड़ रुपये) था, जो कि बिटकॉइन के 737 अरब डॉलर (करीब 54,75,100 करोड़ रुपये) के आधे से भी कम है। मोरहेड का मानना ​​है कि बिटकॉइन 2021 के अंत में 80,000 डॉलर (लगभग 59.4 लाख रुपये) और 90,000 डॉलर (लगभग 66.8 लाख रुपये) के बीच समाप्त होगा, और एक साल के भीतर 120,000 डॉलर (लगभग 89 लाख रुपये) से ऊपर उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा को अपनाने में वृद्धि अगले दशक में इसे 700,000 डॉलर (लगभग 5 करोड़ रुपये) तक बढ़ा सकती है।

Pantera, जो ब्लॉकचेन से संबंधित ऐसेट्स में 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 20,810 करोड़ रुपये) को संभालता है, ने Bitstamp, Coinbase, और मेक्सिको-आधारित Bitso जैसे क्षेत्रीय एक्सचेंजों सहित कई क्रिप्टो एक्सचेंजों में निवेश किया है।
Advertisement

 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo V60e vs Realme 15 Pro 5G vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  2. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  3. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  4. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
#ताज़ा ख़बरें
  1. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
  2. Jio AI Classroom हुआ लॉन्च: बिना 1 पैसा दिए Free में सीखें AI
  3. URBAN ने Nuvo पोर्टेबल ब्लेंडर किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेंगे लंबे समय तक काम, जानें फीचर्स
  4. अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक से ऐसे होगा होगा पेमेंट, जानें स्टेप्स
  5. Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, CERT-in ने जारी की चेतावनी- हैकर्स की आपके सिस्टम पर नजर
  6. Vivo V60e vs Realme 15 Pro 5G vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  7. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  8. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  9. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  10. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.