AMC Entertainment के सीईओ एडम एरॉन ने कहा कि AMC थिएटर ऑनलाइन टिकट और रियायती पेमेंट के लिए बिटकॉइन स्वीकार करेगा, और इसी तरह Ethereum, Litecoin और Bitcoin Cash जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार करेगा।
Aron ने ट्वीट में कहा, "
क्रिप्टोकरेंसी के चाहने वालों, आपको यह जानकारी पसंद आएगी, @AMCTheatres ने घोषणा की है कि हम 2021 के अंत तक ऑनलाइन टिकट और कन्सेशन पेमेंट के लिए बिटकॉइन स्वीकार करेंगे। मैं यह पक्का करता हूं कि जब हम ऐसा करेंगे तो हम साथ ही Ethereum, Litecoin और Bitcoin Cash जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी को भी स्वीकार करेंगे।"
Bitcoin को हाल ही में अल सल्वाडोर द्वारा इस महीने की शुरुआत में लीगल टेंडर के रूप में अपनाया गया था। हालाँकि दुनिया में यह पहला कदम शुरुआती समस्याओं से घिरा हुआ था, क्योंकि नागरिकों को इसमें विश्वास नहीं था और उनका गुस्सा इस पर फूट पड़ा था। साथ ही इसके लागू करने में तकनीकी गड़बड़ियां भी रहीं और क्रिप्टकरेंसी की कीमतें भी गिर गई थीं। जिससे इस रोल आउट पर बहुत बुरा असर पड़ा था।
सरकार की Chivo ऐप इतने बड़े रोल आउट को संभाल नहीं पा रही थी। वहीं हुवावे औ एप्पल पर प्लेफॉर्म्स पर भी ऐप उपलब्ध नहीं थी। उसके बाद इसको सही ढंग से चलाने की कवायद शुरू हो गई और स्थिति पर काबू किया गया। हुवावे ने बाद में इसे उपलब्ध कराना शुरू कर दिया। मगर जब ऐप यूजर्स की रजिस्ट्रेशन को संभालने में असमर्थ साबित हुई, तो सरकार ने अधिक सर्वर से जुड़ने और इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए इसे अनप्लग कर दिया।