Bitcoin की मजबूती बरकरार, Dogecoin और Shiba Inu ने फिर किया धमाल!

पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन ने 0.66 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ Coinbase पर 62,470 डॉलर (लगभग 47,00,277 रुपये) पर ट्रेड किया।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 19 अक्टूबर 2021 20:53 IST
ख़ास बातें
  • Bitcoin अगले कुछ दिनों के लिए मजबूत दिख रहा है।
  • डॉजकॉइन और शीबा इनु दोनों ने 5 प्रतिशत से अधिक का लाभ कमाया है।
  • Cardano, Ripple, Uniswap और Litecoin में गिरावट जारी है।

बिटकॉइन पिछले कुछ दिनों में मौजूदा प्राइस लेवल के आसपास मँडरा रहा है।

मंगलवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में पहले बिटकॉइन-लिंक्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के शुरू होने की उम्मीद के बीच पिछले कुछ दिनों में बिटकॉइन की कीमत 62,000 डॉलर के आसपास हो गई है। बिटकॉइन, मार्केट कैपिटलाइजेश के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। पिछले 24 घंटों में इसने 0.66 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ Coinbase पर 62,470 डॉलर (लगभग 47,00,277 रुपये) पर ट्रेड किया। जैसा कि चलन रहा है, CoinSwitch Kuber जैसे भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी 49,01,252 रुपये (लगभग 65,141 डॉलर) पर ट्रेड कर रही थी। 

जहां Bitcoin अगले कुछ दिनों के लिए मजबूत दिख रहा है, वहीं अधिकांश अन्य क्रिप्टो-ऐसेट्स हरे रंग में आने के लिए मेहनत कर रहे हैं। गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि ईथर सप्ताह की शुरुआत में अपनी ओपनिंग वैल्यूएशन से लगभग 2% गिर गया है। ईथर के लिए मंगलवार को ट्रेड 2,93,717 रुपये (लगभग 3,903 डॉलर) पर खुला। जो कि खबर लिखने के समय 0.49 प्रतिशत से नीचे आ चुका था। 

ऐसा लग रहा है कि मीमकॉइन पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा प्रोफिट पाने वाले कॉइन्स पर राज कर रहे हैं। जिसमें डॉजकॉइन और शीबा इनु दोनों ने 5 प्रतिशत से अधिक का लाभ कमाया है। जबकि SHIB ने लगभग 15 प्रतिशत की छलांग लगाई, जिसका प्राइस 0.002110 रुपये (लगभग 0.00003 डॉलर) हो गया है। वहीं डॉजकॉइन 7.77 प्रतिशत बढ़कर 19.78 रुपये (लगभग 0.263 डॉलर) पर पहुंच गया है। कुछ लोग इस प्रोफिट को डॉगफादर एलन मस्क के एक नए ट्वीट से जोड़ रहे हैं। इस बीच Cardano, Ripple, Uniswap और Litecoin में गिरावट जारी है।

"बिटकॉइन पिछले कुछ दिनों में मौजूदा प्राइस लेवल के आसपास मँडरा रहा है। यह क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि मार्केट निवेश में जुड़े लोगों ने इसकी दिशा का संकेत पाने के लिए बिटकॉइन को लगातार ट्रैक किया है। आने वाले 24 घंटे बढ़ी हुई अस्थिरता का समय हो सकता है।" Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर Edul Patel ने कहा। 

वहीं बिटकॉइन के बारे में एक एनालिस्ट ने भी राय दी है। Ki Young Ju, जो साउथ कोरिया की एक प्रसिद्ध डेटा एनालिटिक्स और रिसर्च कंपनी CryptoQuant के सीईओ हैं, ने ट्वीट किया कि बिटकॉइन की कीमत हाल ही में व्हेल द्वारा डेरिवेटिव के माध्यम से बड़ी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के चलते उछाल पर है। पिछले कुछ महीनों में जो चलन रहा है उसको देखते हुए यह बड़ा बदलाव है। मई में बिटकॉइन क्रैश होने के बाद अब बिटकॉइन बुल बड़ी खरीद करने से कतरा रहे हैं और फिलहाल के लिए नॉन फंजीबल टोकन जैसे ऐसेट्स पर फोकस कर रहे हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 22 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला iPhone
  2. 50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील
  3. 50MP कैमरा, 4800mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  4. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  5. Moto G (2026), Moto G Play (2026) लॉन्च, 5200mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 4800mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Moto G (2026), Moto G Play (2026) लॉन्च, 5200mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस
  3. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G67 Power 5G लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. ऑनलाइन गेमिंग पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब
  5. 50% से ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, Amazon और Flipkart पर जबरदस्त डील
  6. मुफ्त चाहिए Amazon Prime और Netflix तो Jio के ये प्लान हैं जबरदस्त
  7. Vivo Y19s 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 12 हजार में कौन है बेस्ट
  8. 22 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला iPhone
  9. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
  10. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.