Cryptocurrency News: इस साल के अंत तक बिटकॉइन जा सकता है करीब Rs 74 लाख के पार!

Bloomberg के एक एनालिस्ट ने कहा कि बिटकॉइन की कीमत में हाल ही में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखा गया है। मगर इस साल इसके 100,000 डॉलर (लगभग 73.65 लाख रुपये) को पार करने की संभावना है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 21 सितंबर 2021 13:55 IST
ख़ास बातें
  • भारत में बिटकॉइन की कीमत 20 सितंबर को 36.6 लाख रुपये थी।
  • हाल ही में बिटकॉइन में बहुत ज्यादा अस्थिरता देखी गई।
  • बिटकॉइन आजकल मेन स्ट्रीम में अधिक अपनाया जा रहा है।

बिटकॉइन फिलहाल 45,542 डॉलर (लगभग 33.54 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है।

Bloomberg के एक एनालिस्ट ने कहा कि बिटकॉइन की कीमत में हाल ही में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखा गया है। मगर इस साल इसके 100,000 डॉलर (लगभग 73.65 लाख रुपये) को पार करने की संभावना है। माइक मैकग्लोन ने एक चार्ट ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, यह दर्शाता है कि बिटकॉइन इस साल 100,000 डॉलर के निशान तक क्यों पहुंच सकता है। उनका कहना है कि बिटकॉइन के "2021 में बड़ी प्रोग्रेस" करने की संभावना है क्योंकि मेन स्ट्रीम के अधिकतर लोग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को अपनाते हैं। उनका मानना ​​​​है कि अगर बिटकॉइन उस स्तर तक पहुंच पाता है तो यह पिछले बिटकॉइन ट्रेडिंग रुझानों और इसकी गिरती सप्लाई के कारण भी होगा। बिटकॉइन प्रोटोकॉल के अनुसार सप्लाई में 21 मिलियन से अधिक कॉइन नहीं हो सकते हैं।

मैकग्लोन का यह एनालिसिस बिटकॉइन सहित प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में न सोची जा सकने वाली गिरावट के बाद आया है। उन्हें इस बात का अनुमान हो सकता है कि बिटकॉइन ने अब इस साल अप्रैल-मई में क्रैश के दौरान हुई गिरावट की भरपाई कर ली है और अब इसमें एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। 

CoinMarketCap के अनुसार, वर्तमान में बिटकॉइन 45,542 डॉलर (लगभग 33.54 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है, और यह 50,000 डॉलर (लगभग 36.83 लाख रुपये) के बैरियर को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। 21 सितंबर (दोपहर 2:53 बजे IST) तक, भारत में बिटकॉइन की कीमत  36.6 लाख रुपये थी। 

बिटकॉइन की सप्लाई 21 मिलियन (2.1 करोड़) कॉइन पर सीमित होने के साथ, मैकग्लोन का मानना ​​​​है कि घटती सप्लाई कीमत बढ़ाने को पुश करेगी। इसके चलते कुछ लोगों ने दावा किया है कि बिटकॉइन इनफ्लेशन के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव है। बिटकॉइन और इथेरियम के बाद, दो सबसे बड़े क्रिप्टो कॉइन, अप्रैल-मई में क्रैश से बच गए। Bloomberg के Crypto Outlook के सितंबर एडिशन ने बिटकॉइन के लिए 100,000 डॉलर और ईथर के लिए 5,000 डॉलर (लगभग 3.68 लाख रुपये) का स्तर अनुमानित किया था। 

पिछले महीने, मैकग्लोन ने जोर देकर कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी उद्योग को रेगुलेट करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के किसी भी कदम से बिटकॉइन की कीमत में वृद्धि हो सकती है।
 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cryptocurrecny News

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus से लेकर Realme और Vivo जैसे 25 हजार रुपये में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. 3000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco का 50MP कैमरा, 7550mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें ऑफर
  2. Poco F8 Pro में नहीं मिलेगा चार्जर! लेकिन Bose साउंड फीचर से होगा लैस
  3. क्या है WhatsApp लव स्कैम, प्रीति से मिलने के बहाने लूटे 32 लाख रुपये
  4. 10 हजार रुपये से सस्ता मिल रहा Hisense का यह QLED Google TV, जानें पूरा ऑफर
  5. GTA 6 की रिलीज तीसरी बार टली, अब इस तारीख को आएगा गेम, X पर आई Memes की बाढ़
  6. महंगे हो गए स्मार्टफोन! Oppo, Vivo, Samsung ने 2000 रुपये तक बढ़ाईं कीमतें, जानें वजह
  7. Apple Watch पर WhatsApp कैसे करें इंस्टॉल, ये चीजें होंगी जरूरी
  8. Google Drive से स्पेस कैसे करें खाली, फॉलो करें ये तरीके
  9. अब सफर होगा ज्यादा सुहाना! Google Maps में Gemini AI, बोलकर देगा सारी जानकारी
  10. OnePlus से लेकर Realme और Vivo जैसे 25 हजार रुपये में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.