Bitcoin, Ether में फिर बड़ी गिरावट, मार्केट एनालिस्ट गिना रहे गिरावट के कारण

मार्केट एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि कई बहुत ज्यादा पुराने वॉलेट से बिटकॉइन की मूवमेंट हो रही है। इसने निवेशकों के लिए अफवाहें और आशंकाएं पैदा की हैं।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 25 नवंबर 2021 10:10 IST
ख़ास बातें
  • जापान स्थित बिटकॉइन एक्सचेंज Mt Gox को लेकर भी निवेशकों में नाराजगी है।
  • Ether का प्राइस भी 20.83 प्रतिशत घटकर 3,622 डॉलर पर आ गया है।
  • खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन की कीमत 41.9 लाख रुपये पर चल रही थी।

सबसे अधिक वैल्यू वाली दो क्रिप्टोकरंसी में बड़ी गिरावट का असर अन्य क्रिप्टो टोकन्स पर भी पड़ रहा।

Bitcoin की गिरती कीमत निवेशकों की चिंता फिर बढ़ाने लगी है। बीते दिन बिटकॉइन की कीमत और ज्यादा नीचे आ गई। इस स्तर पर पहुंचने के बाद अब इस डिजिटल कॉइन की कीमत इसके अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से 20 प्रतिशत नीचे आ चुकी है। बिटकॉइन का प्राइस कल शाम 55,460.96 डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) तक गिर गया, जो नवंबर में हासिल हुए लगभग 69,000 डॉलर (लगभग 51 लाख रुपये) के सर्वकालिक उच्च स्तर से 20 प्रतिशत की गिरावट है। खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन की कीमत 41.9 लाख रुपये पर चल रही थी। 

CoinMarketCap पर Bitcoin 56,377 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। हाल के महीनों में यह पहली बार है कि जब Bitcoin में इतनी गिरावट आई है। ईथर भी इस गिरावट से अछूता नहीं रह पा रहा है। इसकी कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है मगर कहा जा सकता है कि वह बिटकॉइन की अपेक्षा काफी कम है। Ether का प्राइस भी 20.83 प्रतिशत घटकर 3,622 डॉलर पर था। सबसे अधिक वैल्यू वाली दो क्रिप्टोकरंसी में बड़ी गिरावट का असर अन्य क्रिप्टो टोकन्स पर भी पड़ा। Ripple, Polkadot, USDCoin, Dogecoin और Shiba Inu के प्राइसेज में भी काफी कमी आई है। 
 

क्यों गिर रही है बिटकॉइन की कीमत?

बिटकॉइन की कीमत गिरने के कारणों का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है किंतु फिर भी मार्केट एनालिस्ट कुछ अनुमान लगा सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार मल्टी स्ट्रैट्जी फंड Banz Capital के फाउंडर John Iadeluca ने Forbes से कहा कि कई बहुत ज्यादा पुराने वॉलेट से बिटकॉइन की मूवमेंट हो रही है। इसने निवेशकों के लिए अफवाहें और आशंकाएं पैदा की हैं। निरीक्षक अब इस मूवमेंट का मतलब पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पुराने वॉलेट से बिटकॉइन की मूवमेंट का क्या मतलब है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या निकट भविष्य में भी इन पुराने वॉलेट से बिटकॉइन की बड़ी सेल की जाएगी। 

जापान स्थित बिटकॉइन एक्सचेंज Mt Gox को लेकर भी निवेशकों में नाराजगी है। यह एक बार दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन इंटरमीडिएरी के रूप में जाना जाता था। इसने दुनिया भर में अपने सभी ट्रांजैक्शन के 70 प्रतिशत से अधिक का हैंडओवर कर दिया। एक्सचेंज बंद हो गया और 2014 में ट्रेडिंग को बंद कर दिया गया। अपने ग्राहकों को वापस पेमेंट करने के लिए लिक्विडेशन की कार्यवाही अभी भी हल नहीं हुई है।

एक बैंकरप्सी प्रोटेक्शन स्कीम, जिसने बिटकॉइन में मुआवजे के रूप में अरबों डॉलर का वादा किया था, को पिछले महीने Mt Gox के लगभग 99 प्रतिशत लेनदारों द्वारा स्वीकार कर लिया गया था। हालांकि आशंका अभी भी अधिक है कि यदि लेनदार, जो अब बिटकॉइन की 140,000 से अधिक यूनिट प्राप्त करेंगे, अपनी होल्डिंग बेचते हैं, तो यह स्वाभाविक रूप से बिटकॉइन की कीमत पर नीचे की ओर दबाव डालेगा, जिससे इसका प्राइस और नीचे चला जाएगा।
Advertisement

 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Bitcoin Price, Bitcoin Price Fall

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
  2. Vivo X300 सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का कैमरा
  3. Poco Pad M1 में होगी 8 जीबी रैम, 12000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक!
  4. एलन मस्क की कंपनी में जॉब! xAI में इंजीनियर्स की भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
  5. 12 महीने तक 200 Mbps फास्ट इंटरनेट, Free OTT के साथ Excitel दे रही सबसे गजब प्लान
  6. BSNL ने कर दी मौज! 251 रुपये में 100GB डेटा, अनलिमिटिड कॉल, Free बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  7. Philips ला रही भारत में स्मार्टफोन, टैबलेट! Philips Pad Air के डिटेल्स लीक
  8. स्टोरेज हो गई फुल? बिना फोटो डिलीट करे ऐसे करें फ्री
  9. Mobile गर्म होने पर अपनाएं ये 5 स्टेप्स
  10. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.