Bitcoin की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसी स्थिति इससे पहले सितम्बर महीने में देखने को मिली थी जिस दौरान चीन ने सभी तरह की क्रिप्टो ट्रेड और माइनिंग पर बैन लगा दिया था। बिटकॉइन वर्तमान में भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 65,885 डॉलर (लगभग 49 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है, जबकि CoinMarketCap और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस 59,321 डॉलर (लगभग 44.2 लाख रुपये) पर बना हुआ है। खबर लिखने के एक दिन पहले बिटकॉइन में 5.42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। जब अक्टूबर के अंत के बाद पहली बार बिटकॉइन 60,000 डॉलर (लगभग 44.7 लाख रुपये) के निशान से नीचे गिर गया।
ज्यादातर altcoins के लिए मोटी गिरावट का भागीदार
बिटकॉइन अकेला नहीं है। ईथर को भी बडा़ नुकसान हुआ है।
ईथर की कीमत भी कल 6 प्रतिशत से अधिक गिर गई और इसकी कीमत 4,617 डॉलर (लगभग 3.43 लाख रुपये) थी। पिछले कुछ हफ्तों में एक पॉजीटिव ग्रोथ देखने के बाद अब नवंबर में यह इसका सबसे निचला स्तर है। गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि इथेरियम-आधारित क्रिप्टोकरेंसी CoinMarketCap जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर 4,209 डॉलर (लगभग 3.1 लाख रुपये) पर बहुत कम आंकी गई है। यह दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक बड़ी गिरावट है जो एक हफ्ते पहले ही एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है।
"पिछले 24 घंटे क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए बेहद अस्थिर रहे, अधिकांश टॉप क्रिप्टो मंदी के दबाव में रहे। हमने बड़ी संख्या में शॉर्ट पोजीशन को खुलते हुए देखा जिससे बाजार नीचे आ गया। आने वाले 24 घंटे क्रिप्टो स्पेक्ट्रम के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि 57,000 डॉलर के रूप में [लगभग 42.4 लाख रुपये] बीटीसी के लिए एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है।" क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा।
Cardano,
Ripple, और
Polkadot के साथ मार्केट ट्रैकर हर जगह लाल रंग में रंगा हुआ दिखता है, क्योंकि ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.3% से अधिक की गिरावट देखी गई है।
Tether एकमात्र पॉपुलर कॉइन रहा जिसने अपनी वैल्यू में 2.49 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। कुछ अन्य कॉइन भी रहे जिनकी कीमत में इजाफा रहा। इनमें IOTA, Augur और Underdog शामिल हैं।
मार्केट में आई इस मंदी से मीम आधारित दो बड़े डिजिटल कॉइन भी अछूते नहीं रहे। डॉजकॉइन और शिबा इनु, दोनों में ही गिरावट देखने को मिली।
Dogecoin और
Shiba Inu दोनों में क्रमश: लगभग 7% और 9% की गिरावट आई है।