शाओमी एमआई ड्रोन लॉन्च, बजट कीमत में मिलेगा 4K रिकॉर्डिंग का मज़ा

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 26 मई 2016 12:16 IST
शाओमी ने गुरुवार को हुए एक स्ट्रीम इवेंट में अपना पहला एमआई ड्रोन लॉन्च कर दिया। इस लाइव स्ट्रीम इवेंट को चीन में 20 से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया गया।

एमआई ड्रोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4के वेरिएंट वाले एमआई ड्रोन की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,000 रुपये) जबकि 1080 पिक्सल रिकॉर्डिंग वाले वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,00 रुपये) है। एमआई ड्रोन (1080 पिक्सल) को 26 मई से एमआई होम ऐप पर उपलब्ध होगा। वहीं एमआई ड्रोन (4के) जुलाई के अंत में शुरू होने वाले एक ओपन बीटा प्रोग्राम के जरिए टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा।

शाओमी के सीईओ और संस्थापक ली जून ने कंपनी का पहला एमआई ड्रोन लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक इस ड्रोन को प्रीमियम फीचर की मांग करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस कीमत पर लॉन्च हुआ शाओमी का पहला एमआई ड्रोन अपने दूसरे प्रतिद्वंदी जैसे डीजेआई ड्रोन से काफी सस्ता है।
 

एमआई ड्रोन में डिटेचेबल शील्ड के साथ 4 प्रॉपलर सिस्टम है और इसमें 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 27 मिनट तक नॉन-स्टॉप उड़ान भरने का दावा किया गया है। 1080 पिक्सल भी 4के वेरिएंट की तरह ही 104 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। 4के कैमरा 3840x2160 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और रॉ फॉरमेट में इससे तस्वीरें भी ली जा सकती हैं।

शाओमी का कहना है कि ड्रोन कैमरा को 3-एक्सिस गिंबल से अटैच किया गया है जिससे यह प्रति सेकेंड 2,000 वाइब्रेशन तक सपोर्ट करता है। यह डिवाइस जीपीएस और ग्लोनास सपोर्ट के साथ आता है। एमआई ड्रोन ऑटोपायलट विकल्प के साथ भी आता है जिससे यह ऑटोमैटिक टेक-ऑफ और लैंडिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस अपने आप लो बैटरी का पता लगा लेता है और वापस अपनी जगह लौट आता है। इसके अलावा यह ड्रोन रि.ल-टाइम लोकेशन भी ट्रैक कर सकता है।
Advertisement

कंपनी का दावा है कि एमआई ड्रोन अपने आप नो-फ्लाई ज़ोन पता कर सकता है। रिमोट कंट्रोल के साथ अधिकतम पहुंच के लिए बिल्ट इन पीसीबी एंटीना एरे दिया गया है। एमआई ड्रोन मॉड्यूलर डिजाइन और फोल्ड किए जा सकने वाले लैंडिंग गियर के साथ आता है।

एमआई ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत में से एक है रिमोट से डिसकनेक्ट होने पर यह अपने आप यूजर के पास वापस लौट आता है। यूजर रिमोट में अटैच फोन स्क्रीन से एमआई ड्रोन को ट्रेस करने के साथ ही बैटरी का पता भी कर सकते हैँ। लो बैटरी की स्थिति में फोन स्क्रीन पर वॉर्निंग अलार्म बज जाता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Edge 70 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  2. 6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
  3. HMD 100, HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R में मिलेगी 7400mAh की बड़ी बैटरी, 17 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
  2. Motorola Edge 70 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. Indigo की फ्लाइट हुई कैंसल, तो कपल ने ऑनलाइन अटैंड कर लिया अपनी ही शादी का रिसेप्शन!
  4. 10 मिनट में घर बैठे मिलेंगे Samsung के टैबलेट, स्मार्टवॉच, चार्जर भी! कंपनी ने बढ़ाई सर्विस
  5. भारत में इलेक्ट्रिक बसों और ई-स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी VinFast
  6. Apple के वीडियो कॉलिंग ऐप FaceTime को रूस ने किया ब्लॉक, जानें वजह
  7. Xiaomi की भी ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  8. Nothing Phone 3a Lite सेल भारत में शुरू, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ सस्ते में खरीदने का मौका
  9. OnePlus 15R में मिल सकता है 12GB तक RAM, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  10. Airtel ग्राहकों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बंद किए 30 दिनों की वैधता वाले ये दो प्रीपेड प्लान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.