Elon Musk के X ने भारत में 3 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन, ये थे कारण

X ने 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच 3,33,036 अकाउंट को बैन कर दिया है। नई नियुक्त सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस महीने खबर लिखते समय तक 2,233 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 दिसंबर 2023 19:09 IST
ख़ास बातें
  • X ने 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच 3,33,036 अकाउंट को बैन कर दिया है
  • 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच, 557,764 खातों पर बैन लगाया गया था
  • 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक, भारत में 234,584 अकाउंट को प्रतिबंधित हुए थे
एलन मस्क (Elon Musk) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter के नाम से प्रसिद्ध) ने भारत में बड़ी सख्या में अकाउंट्स को बैन किया है। यह पहली बार नहीं है, जब प्लेटफॉर्म ने ऐसा कदम उठाया है। इससे पहले भी X से लाखों की संख्या में अकाउंट्स को बैन किया जा चुका है। अकाउंट्स को बैन किए जाने के कई कारणों में से एक मुख्य कारण X की नीतियों का उल्लंघन है, क्योंकि ये अकाउंट कथित तौर पर बाल शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने जैसे कामों में शामिल होते हैं।

TOI के अनुसार, X ने 26 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच 3,33,036 अकाउंट को बैन कर दिया है। नई नियुक्त सीईओ लिंडा याकारिनो ने इस महीने खबर लिखते समय तक 2,233 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था। अकाउंट बैन किए जाने के पीछे का अकाउंट पॉलिसी का उल्लंघन है, जो बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने से संबंधित है। इसके अलावा, भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल होने के कारण 2,233 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जिससे रिपोर्ट की गई अवधि के दौरान कुल 3,35,269 अकाउंट प्रतिबंधित हो गए।

रिपोर्ट कहती है कि यह व्यापक प्रतिबंध नए आईटी नियम 2021 के साथ X के अनुपालन के अनुरूप है। इन नियमों के तहत, 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करने की आवश्यकता होती है। इसके अनुपालन में, एक्स ने निर्दिष्ट समय सीमा के दौरान भारत में यूजर्स से कुल 1,062 शिकायतों का खुलासा करते हुए एक मासिक रिपोर्ट जारी की। इनमें से 52 शिकायतें अपीलीय अकाउंट सस्पेंशन से संबंधित थीं। कंपनी ने रिव्यू के बाद मात्र 1 अकाउंट के ऊपर से बैन हटाया, जबकि बचे हुए निलंबित रहेंगे।

X की रिपोर्ट कथित तौर पर इस बात पर प्रकाश डालती है कि भारत से अधिकांश शिकायतें घृणित आचरण (556), इसके बाद दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (273), संवेदनशील वयस्क कंटेंट (122) और प्रतिरूपण (52) पर फोकस करती हैं। ये अकाउंट बैन की लहर पहली  घटना नहीं है। उदाहरण के लिए, 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच, आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 557,764 खातों पर बैन लगा दिया गया, जबकि 1,675 को हटा दिया गया। अगले महीने में, 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक, भारत में 234,584 अकाउंट को प्रतिबंध का सामना करना पड़ा और 2,755 को आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हटा दिया गया था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: X, Twitter, x account ban
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 16 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत और चीन में iPhone की डिमांड में मजबूती से तेज रफ्तार पकड़ सकती है Apple की सेल्स
  2. Tecno Pova Curve 2 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,750mAh हो सकती है बैटरी
  3. आईफोन का बड़ा मार्केट बना भारत, मुंबई में दूसरा स्टोर खोलेगी Apple
  4. Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
  5. फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत
  6. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 16 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. डेटिंग ऐप्स यूजर सावाधान, इन पॉपुलर प्लेटफॉर्म का डेटा हुआ हैक, आपकी डिटेल्स खतरे में!
  8. Motorola Signature की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. अब अपने फोन पर नए Aadhaar ऐप से ऐसे बदले एड्रेस, मिनटों में होगा काम
  10. Dhurandhar OTT Release: OTT पर धुंआ उठाने आ रही रणवीर सिंह की धुरंधर, यहां देखें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.