अब WhatsApp पर AI बताएगा क्या बात करनी है! टेस्टिंग में नया फीचर

इस WhatsApp फीचर की खास बात ये है कि वॉयस इंटरैक्शन के दौरान भी यूजर को क्विक चैट प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे। फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • WhatsApp ऐसे इंटरैक्टिव प्रॉम्प्ट्स पर काम कर रहा है
  • यूजर को बातचीत शुरू करने के लिए खुद से सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • Meta AI खुद यूजर्स को टॉपिक्स सजेस्ट करेगा
अब WhatsApp पर AI बताएगा क्या बात करनी है! टेस्टिंग में नया फीचर

Photo Credit: WhatsApp

WhatsApp पर Meta AI चैटबॉट के लिए एक नया AI-पावर्ड फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें चैट टॉपिक्स खुद AI सजेस्ट करेगा। ये जानकारी व्हाट्सऐप के फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट ने Android के लिए WhatsApp बीटा 2.25.10.9 वर्ज में खोजी है। यह अपडेट Google Play Store पर उपलब्ध है, लेकिन नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है।

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp ऐसे इंटरैक्टिव प्रॉम्प्ट्स पर काम कर रहा है जो Meta AI चैटबॉट के साथ बातचीत को ज्यादा दिलचस्प बना सकें। यानी अब यूजर को बातचीत शुरू करने के लिए खुद से सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, Meta AI खुद यूजर्स को टॉपिक्स सजेस्ट करेगा। इनमें एंटरटेनमेंट, करंट इवेंट्स, ह्यूमर और अलग-अलग पर्सनालिटी स्टाइल शामिल हो सकते हैं।

इस फीचर की खास बात ये है कि वॉयस इंटरैक्शन के दौरान भी यूजर को क्विक चैट प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे। फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जैसे कि यूजर इसके जरिए पूछ सकता है, "What's my spirit animal?" या फिर AI से बोलने के लिए कह सकता है "like a surfer dude"। साथ ही, ऐसे सवाल भी पूछे जा सकते हैं जो कुछ नया सिखाएं, जैसे "How does inflation affect the economy?" या "Why do we dream?"

बताया गया है कि ये टॉपिक्स यूजर की प्राइवेट चैट्स को देखकर नहीं बनाए जाते। WhatsApp का कहना है कि सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और Meta AI को इन तक एक्सेस नहीं होता। ये सजेशन पब्लिक जानकारी के बेस पर जनरेट किए जाएंगे, जिससे प्राइवेसी बनी रहे।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फीचर में न्यूज-रिलेटेड प्रॉम्प्ट्स भी शामिल होंगे या नहीं। लेकिन आधिकारिक कैटेगरी लिस्ट फीचर के फाइनल रिलीज के समय सामने आएगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »