यूजर्स के पास अब विकल्प होगा कि उनका स्टेटस वे किन यूजर्स को दिखाना चाहते हैं।
iOS यूजर्स को WhatsApp में नया फीचर मिलने वाला है।
WhatsApp मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने iOS यूजर्स के लिए एक धांसू अपडेट देने जा रहा है। ऐप में अब iOS यूजर्स के लिए नया Status फीचर जुड़ने जा रहा है जिसके बाद स्टेटस शेयरिंग का अंदाज ही बदल जाएगा। iOS य़ूजर्स के लिए कंपनी नया स्टेटस प्राइवेसी फीचर (Status Privacy Feature) बहुत जल्द रोलआउट करने जा रही है। इसके बाद यूजर के पास स्टेटस शेयर करने के लिए कई ऑप्शन होंगे जो तय करेंगे कि आपका स्टेटस किनको दिखना चाहिए और किनको नहीं। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा यह नया फीचर।
iOS यूजर्स को WhatsApp में नया फीचर मिलने वाला है। यूजर्स के पास अब विकल्प होगा कि उनका स्टेटस वे किन यूजर्स को दिखाना चाहते हैं। यानी स्टेटस को डिलीट करने की जरूरत अब नहीं पड़ेगी क्योंकि अब आप चाहेंगे तभी आपका स्टेटस सभी को दिखाई पड़ेगा। आप इसमें कस्टम सिलेक्शन कर सकेंगे जिसमें चुनिंदा यूजर्स को भी शामिल करने का विकल्प होगा। यह फीचर तब और भी काम का होता है जब आप मल्टीपल स्टेटस अपडेट्स शेयर करते हैं और ये स्टेटस अलग-अलग ऑडियंस के लिए होते हैं। WABetaInfo की रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। जल्द ही iOS यूजर्स को यह फीचर उपलब्ध होने वाला है।
WhatsApp बीटा का 26.3.10.70 अपडेट इस फीचर को लेकर आने वाला है। सेटिंग्स में जाकर इसे चेक किया जा सकता है। यहां पर Audience सेक्शन में पहले विकल्प में आपको पता चलता है कि आपका स्टेटस किन कॉन्टेक्ट्स को दिखने वाला है। अगर आपने कोई फिल्टर नहीं लगाया है तो यह दिखाएगा कि आपका स्टेटस My contacts को दिखाई देगा। लेकिन जब आप चुनिंदा यूजर्स के लिए स्टेटस लगाते हैं तो My contacts except वाला ऑप्शन दिखाएगा। यहां से आप उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जिन्हें आप स्टेटस दिखाना चाहते हैं। लिमिटेड ग्रुप को शेयर करते हैं तो Only share with का विकल्प आपको मिल जाता है।
नए फीचर में आपको मेंशन सपोर्ट भी मिलता है। यानी जब आप स्टेटस को शेयर करते हैं तो टैग किए गए कॉन्टेक्ट्स को भी नोटिफिकेशन मिलेगा। यहां पर यूजर को पूरा ओवरव्यू मिल जाता है कि कौन-कौन से कॉन्टेक्ट को टैग किया गया है। अगर कोई गलत कॉन्टेक्ट टैग हो गया है तो यहां पर उसको हटाने का ऑप्शन भी मिल जाता है। और अंत में, यह विकल्प भी दिया गया है कि आपके स्टेटस को टैग्ड कॉन्टेक्ट्स अन्य यूजर्स को शेयर कर सकते हैं या नहीं। फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। जल्द ही यह सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से ही मौजूद है। Android में स्टेटस प्राइवेसी लगाने का तरीका हम आपको बता रहे हैं।
How to Apply WhatsApp Status Privacy
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी