Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने एंड्रॉयड ऐप में नए फीचर्स को लेकर काम कर रही है। व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.106 में नए फीचर्स की झलक देखने को मिली है। WhatsApp के नए बीटा वर्जन को गूगल प्ले स्टोर के जरिए बीटा प्रोग्राम से जुड़े यूज़र के लिए रोल आउट कर दिया गया है। नए वर्जन में व्हाट्सऐप डूडल फीचर को नया यूज़र इंटरफेस मिला है, केवल इतना ही नहीं यूज़र चैट के दौरान स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएंगे। बीटा वर्जन यूज़र WhatsApp डूडल यूआई को एक्सेस कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप (WhatsApp) बीटा बिल्ड ट्रैकर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए बीटा वर्जन 2.19.106 को जारी कर दिया गया है। अपडेट व्हाट्सऐप डूडल यूआई में इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। व्हाट्सऐप डूडल फीचर ऐप में इमेज़ एडिट स्क्रीन का हिस्सा है जहां ऐप यूज़र्स स्टीकर्स, इमोज़ी और टेक्स्ट को जोड़ सकते हैं।
नए यूआई में स्टीकर्स और इमोज़ी के लिए दो अलग-अलग टैब हैं। WhatsApp ने यूज़र्स की सहूलियत के लिए स्टीकर्स और इमोज़ी को ढूंढने के लिए सर्च सपोर्ट भी दिया है। हमने एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.106 में इस बदलाव को स्पॉट किया है। WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.106 अपडेट में जब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ऐनेबल होगा तब चैट के स्क्रीनशॉट ब्लॉक हो जाएंगे।
ऐप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ऐनेबल होने पर यह आपको चैट का स्क्रीनशॉट नहीं लेने देगा। इस फीचर की मदद से ऐप को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को अभी लाइव नहीं किया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट बीटा वर्जन में किसी अन्य तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आने वाले समय में ये दोनों नए फीचर्स को स्टेबल वर्जन में दिए जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।