उबर इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपना किराया बढ़ाने की जानकारी दी है। बदलाव के बाद किफायती उबरगो कैब का किराया लगभग दोगुना हो गया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। कंपनी ने कहा कि नई कीमतें उन ट्रिप के लिए हैं जिनमें गाड़ी 20 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी।
कंपनी के मुताबिक, 20 किलोमीटर तक उबरगो का किराया 6 रुपये प्रति किलोमीटर ही होगा और 20 किलोमीटर के बाद यह 12 रुपये प्रति किलोमीटर हो जाएगा। इसी तरह से उबरएक्स लेने पर 20 किलोमीटर तक 9 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया चुकाना होगा। उसके बाद 13 रुपये प्रति किलोमीटर का दर लगेगा।
उबर ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए भरोसेमंद सफर सुनिश्चित करने के लिए हमने 20 किलोमीटर से लंबे ट्रिप के लिए किरायों में बदलाव किया है। इस बदलाव के जरिए हम उबर से जुड़े ड्राइवरों को आर्थिक तौर पर सक्षम बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।"
उबर ने दावा किया है कि किराये में बढ़ोतरी बेहद ही कम हैं। और वह आज की तारीख में भी सबसे ज्यादा किफायती कैब सर्विस है।
याद दिला दें कि उबर ने ओला की माइक्रो सेवा को चुनौती देने के मकसद से जून महीने में ही अपने किराये को कम करते हुए 6 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया था। याद रहे कि इससे पहले दिल्ली में उबरगो का किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर से शुरू होता था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।