Special Ops, Panchayat, Patal Lok: लेटेस्ट हिंदी वेब सीरीज़ जिन्हें देखना बनता है

हम आपके लिए Prime Video, Hotstar और Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की लेटेस्ट 5 बेस्ट हिंदी वेब सीरीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप अपना वीकेंड भरपूर एन्जॉय कर पाएंगे।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 22 मई 2020 19:04 IST
ख़ास बातें
  • Patal Lok की हो रही जमकर तारीफ
  • Panchayat ने बेहद ही साधारण कहानी से सबको गुदगुदाया
  • Asur और Mentalhood भी आ सकती है आपको पसंद

पाताल लोक और असुर

लॉकडाउन में भले ही थोड़ी बहुत राहत मिल गई हो, लेकिन मनोरंजन के लिए आपको फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही निर्भर करना पड़ेगा। थिएटर्स पर फिल्म रिलीज़ को अभी सरकारी राहत नहीं मिली है, संभावना है कि आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड फिल्में भी इन प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ की जाएं। वहीं, बात अगर ओटीटी जैसे डिज़िटल प्लेटफॉर्म की करें, तो पिछले कुछ समय से लोगों का रुख बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज़ पर ही रहा है। वजह कई हैं, बेहतर कॉन्टेंट के साथ-साथ यहां पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी नहीं चलती, तो ऐसे में लोगों को वो सब देखने को मिलता है जो वह देखना चाहते हैं। वो चाहे बोल्ड सीन्स हो या फिर दमदार एक्शन-थ्रिलर। कुछ लोगों का तो यह तक कहना है अच्छे कॉन्टेंट का भविष्य कहीं है, तो वो डिजिटल माध्यम ही है। आज हम आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की लेटेस्ट 5 बेस्ट हिंदी वेब सीरीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप अपना वीकेंड भरपूर एन्जॉय कर पाएंगे और कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बाहर जाने का ख्याल भी दिमाग में नहीं आएगा। इंटरटेनमेंट का इंटरटेनमेंट भी मिल जाएगा और घर बैठे-बैठे सोशल डिस्टेंसिंग की सोशल डिस्टेंसिंग भी हो जाएगी।  
 

1. Special Ops

स्पेशल ऑप्स Hotstar की स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसमें के.के मैनन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज़ की कहानी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के ऑफिसर पर आधारित है। वह सीरीज़ में संसद हमले व मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाउंड की तलाश में जुटे हैं। वहीं, साथ ही उनके ऊपर भी कुछ केस चल रहे हैं, जिसके लिए एक स्पेशल कमेटी भी बैठाई गई है। इस सीरीज़ में के.के मैनन के अलावा सना खान, करण टैकर, महर विज़, सैयामी खैर, विपुल गुप्ता जैसे स्टार्स शामिल हैं।
 

2. Panchayat

पंचायत Amazon Prime की वेब सीरीज़ है। पंचायत नाम से समझ आता है, कि इस वेब सीरीज़ की कहानी गांव के किस्सों पर आधारित होगी। हालांकि, इस वेब सीरीज़ में न ही गांव की फालतू की मार-पिटाई है और न ही गांव की कोई पुरानी घिसी पिटी कहानी। हल्की-फुल्की कॉमेडी और मज़ेदार कहानी के साथ यह वेब सीरीज़ आपका भरपूर मनोरंजन करने में सफल रहेगी। इस सीरीज़ की मेन लीड में रघुवीर यादव, नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार हैं।
 
 

3. Patal Lok

पाताल लोक Amazon Prime की लेटेस्ट वेब सीरीज़ है, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। इस वेब सीरीज़ में तीन लोक धरती, स्वर्ग व नर्क की कहानी को मौजूदा हालातों से जोड़कर दिखाया गया है। जिसे देखकर आपको न केवल नर्क के बद-से-बद्तर हालात देखने को मिलेंगे, बल्कि धरती लोक की परेशानी भी देखने को मिलेगी। साथ ही यह भी पता चलेगा कि स्वर्ग लोक उतना भी खूबसूरत नहीं है, जितना इसे दिखाया जाता है। सीरीज़ की मेन स्टारकास्ट में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, अभिषेक बनर्जी, आसिफ खान व नीरज काबी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
 
 

4. Asur

Voot Select अपनी दो ऑरिज़न वेब सीरीज़ के साथ लॉन्च हुआ था, उनमें से एक थी अरशद वारसी स्टारर 'असुर'। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर-क्राइम युक्त कहानी है, जो आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखेगी। वहीं, सीरीज़ में कई ऐसे भी सीन्स व मौके आएंगे, जिन्हें देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और आप कहेंगे इससे बेहतर और क्या हो सकता है। असुर जिसे हिंदु धर्म में राक्षस से जुड़ा माना जाता है। इस सीरीज़ की कहानी विज्ञान और धर्म के बीच दर्शायी गई है। असुर में अरशद वारसी के अलावा, बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, शारीब हाशमी, गौरव अरोरा जैसे स्टार्स हैं।
 
 

5. Mentalhood

मेंटलहूड ZEE5 और ALT Balaji की वेब सीरीज़ है, जिसके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने लम्बे समय बाद स्क्रीन पर वापसी की है। हालांकि यह सिल्वर स्क्रीन नहीं बल्कि डिज़िटल स्क्रीन है। मेंटलहूड 6 मां की कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि असल में मां बनकर बच्चों की परवरिश करना इतना भी आसान नहीं है जितना समझा जाता है। करिश्मा कपूर के अलावा इस सीरीज़ में श्रृति सेठ, शिल्पा शुक्ला, संध्या मृदुल, डिनो मोरिया जैसे स्टार्स शामिल हैं।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.