संभव है कि आने वाले दिनों में आप अपने मेट्रो सफर के लिए पैसे अपने पेटीएम वॉलेट से चुकाएं। डीएमआरसी द्वारा एक नए टोकन को टेस्ट किया जा रहा है जिसका इस्तेमाल कर आप मेट्रो से सफर कर पाएंगे और किराये की रकम आपके पेटीएम वॉलेट से अपने आप कट जाएगी। ऐसे में आपको बार-बार मेट्रो कार्ड रीचार्ज़ कराने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
हमने इस प्रोजेक्ट के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए पेटीएम से संपर्क साधा है, लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा। हालांकि एक प्रतिनिधि ने हमें जानकारी दी कि डीएमआरसी के साथ पार्टनरशिप पर काम चल रहा है और इस संबंध में घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।
हमें जानकारी मिली है कि पेटीएम और डीएमआरसी, इस समझौते की बारीकियों पर काम कर रहे हैं। हमने डीएमआरसी के मुख्य पीआर अधिकारी से भी संपर्क साधा है। लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
आपको बता दें कि
पेटीएम ने मुंबई मेट्रो के साथ भी ऐसा ही समझौता किया है। इसके तहत यूज़र अपने मुंबई मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज कर सकते हैं।
वैसे डीएमआरसी का
ऑफर वर्ल्ड नाम का ऐप भी है। इस ऐप के जरिए आप अपने मेट्रो कार्ड का बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा अपने कार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज़ भी कर सकते हैं।
डीएमआरसी की
डीएमआरसी स्मार्टकार्ड के नाम से अपनी वेबसाइट भी है। यहां पर यूज़र अपने मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज़ कर सकते हैं। पहली नज़र में पेटीएम और डीएमआरसी के संभावित समझौते के बारे में यही कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में आपको कई वॉलेट नहीं रखने पड़ेंगे। अगर आप पहले से ही पेटीएम का इस्तेमाल मोबाइल रीचार्ज करने या उबर कैब सर्विस के लिए करते है तो उसी वॉलेट से दिल्ली मेट्रो का किराया भी दे पाएंगे। बस अपने पेटीएम वॉलेट को रीचार्ज करते रहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: