केंद्र, दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगमों ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन केा सुनिश्चित करने और कचरे के ढेर से मुक्ति दिलाने के लिए आपस में हाथ मिला लिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और तीनों नगर निगमों के महापौरों- रवींद्र गुप्ता (उत्तर दिल्ली), हषर्दीप मल्होत्रा (पूर्व दिल्ली) और सुभाष आर्य (दक्षिण दिल्ली) की उपस्थिति में स्वच्छ दिल्ली अभियान नामक एक विशेष मोबाइल ऐप भी शुरू किया गया।
तीनों एजेंसियां 22 नवंबर को एक अभियान की शुरूआत करेंगी जिसका उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू करेंगे। अभियान 30 नवंबर तक चलेगा।
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन लोगों के पास शिकायतें हैं वे 7666400400 पर फोन कर सकते हैं। फोनकर्ता को उसके मोबाइल पर एक लिंक मिलेगा जिसके माध्यम से वह ऐप डाउनलोड कर सकता है। इस मोबाइल एप्लिकेशन की एक खास बात यह है कि उसके जरिए कचरे के ढेर की फोटो खींची जा सकती है।
उन्होंने कहा कि इससे उस कचरे के ढेर की अवस्थिति का दिल्ली सरकार और एमसीडी के कर्मचारियों को पता चलेगा और फिर विशेष टीम भेजी जाएगी। शिकायतकर्ता यदि संतुष्ट नहीं हो तो वह फिर शिकायत दर्ज करा सकता है।
संयोग से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और बीजेपी नियंत्रित नगर निगमों में धन आवंटन को लेकर टकराव रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: